
MP NEWS: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में रंग पंचमी के दौरान एक मुर्गी की मौत का मामला सामने आया है. उसकी मौत की घटना ने इस तरह तूल पकड़ा कि अब बात एसपी कार्यालय तक पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम मोयदा में कुछ लोगों ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मुर्गी को कुचल दिया, जिससे मुर्गी की मौत हो गई. मुर्गी की मालिक महिला ने जब उन लोगों से समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और कहा कि उनकी गाड़ी का बीमा है, तो महिला को भी अपनी मुर्गी का बीमा कराना चाहिए.
पीड़ित परिवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार
इस विवाद के बाद मारपीट और गालीगलौज की नौबत आ गई. पीड़ित परिवार ने पानसेमल थाना पर फोन लगाकर सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन जब पुलिस समय पर नहीं आई, तो उन्होंने 100 डायल को फोन किया. इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों को तूफान गाड़ी में भरकर लाया और विवाद करने लगा. महिलाओं और पुरुषों से भी मारपीट करने की कोशिश की.
एसपी कार्यालय पहुंचा मामला
जब पानसेमल थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई, तो पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: बीजापुर-कांकेर में अबतक 30 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, और बढ़ सकती है संख्या