विज्ञापन

MP News Today: सर्राफा व्यापारी के साथ लूट; महाकुंभ से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत; दुनिया का पहला टाइगर ब्रिडिंग सेंटर खुलेगा एमपी में...

MP Latest News: मध्य प्रदेश से रविवार, 2 फरवरी को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. भिंड जिले में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई, जिसका पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. इसके अलावा, एक बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लगी गई, जिसपर 12 दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया. गुजरात के सापुतारा घाट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एमपी के पांच लोगों की मौत हो गई. आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

MP News Today: सर्राफा व्यापारी के साथ लूट; महाकुंभ से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत; दुनिया का पहला टाइगर ब्रिडिंग सेंटर खुलेगा एमपी में...
MP Top News Today: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश के लिए 2 फरवरी, रविवार का दिन थोड़ा बुरा रहा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई घटनाएं सामने आई हैं. भिंड (Bhind) जिले में जहां एक सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना सामने आई, वहीं, भिंड में ही एक बिस्किट फैक्ट्री (Biscuit Factory Fire) में भीषण आग लग गई. नीमच (Neemuch) के एक गांव की सड़क पर दो क्विंटल वजनी मगरमच्छ पकड़ा गया. दूसरी तरफ, दो भीषण सड़क हादसों की खबर सामने आई. पहला गुजरात के सापुतारा (Gujarat Satapura Accident) में एक बस पलट गई. इसमें शिवपुरी (Shivpuri) के रहने वाले पांच लोगों की मौत गई. दूसरी तरफ, महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से लौट रहा एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. आइए आपको अन्य खबरों के बारे में बताते हैं.  

मध्य प्रदेश की रविवार की बड़ी खबरें :- 

सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना का पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया खुलासा

भिंड जिले में कलेक्टर पर हुए हमले का मामला अभी थमा भी नहीं था कि तीन हथियार बंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को अपना निशाना बना दिया. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटेरों का शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया.

एमपी में खुलेगा दुनिया का पहला टाइगर ब्रिडिंग सेंटर

टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, चीता स्टेट के बाद मध्य प्रदेश व्हाइट टाइगर स्टेट, जो दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर होगा. इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर रीवा के गोविंदगढ़ में बनाया जाएगा.

बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

भिंड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग रविवार सुबह 5 बजे लगी. सूचना के बाद मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां पहुंची. हालांकि, तब तक करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया. 

गुजरात के सापुतारा घाट में बड़ा हादसा, खाई में गिरी लग्जरी बस

नासिक-गुजरात राजमार्ग स्थित सापुतारा घाट के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निजी लग्जरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. 

बिरयानी खाई और हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो Video Viral 

ग्वालियर जिले के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. ठेला संचालक का दोष सिर्फ इतना था की उसने बिरयानी के पैसे मांग लिए थे. इसी से नाराज होकर बिरयानी खाने वालों ने एक राय होकर दुकानदार को सड़क पर पटककर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. 

गांव की सैर पर निकला दो क्विंटल का मगरमच्छ, गलियों में देख लोगों के उड़े होश

नीमच के मनासा उपवन मंडल परिक्षेत्र के गांव हाडी पिपलिया में मनासा उपवन मंडल में शनिवार की रात एक विशाल मगरमच्छ घुस आया. इसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही लोगों ने गांव की गलियों में मगरमच्छ को देखा तो वन विभाग की टीम को सूचना दी. 

मध्य प्रदेश में शिक्षक नहीं ले सकेंगे छुट्टी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

एमपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षकों की छुट्टी लेने पर ब्रेक लगा दिया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक पत्र जारी किया है, जिसके मुताबिक आगामी 15 फरवरी से 5 मई तक कोई भी शिक्षक विद्यालय से छुट्टी नहीं ले सकेगा.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी

मैहर जिले में आज, रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के नादन थाना क्षेत्र के चौरसिया ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर महाराष्ट्र के यवतमाल लौट रहे थे. 

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुक कर हो रही फायरिंग

हाथ छूटते ही मेले में बिछड़ गईं पत्नी, अब पति ने एसपी से लगाई गुहार

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में किस तरह लोगों ने अपने परिजनों को खोया है या बिछड़े हैं उसके मामले अब सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की एक महिला भी इसी भीड़ में अपने पति से बिछड़ गईं. 

ये भी पढ़ें :- Naxal Activity: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादियों का 25 KG आईईडी डिफ्यूज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close