Bus accident on Nashik-Gujarat highway: नासिक-गुजरात राजमार्ग स्थित सापुतारा घाट के पास बड़ा हादसा हो गया गया है. यहां एक निजी लग्जरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
गुजरात में मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत
गुजरात पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, हादसे के समय बस में 48 यात्री सवार थे. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना सुबह 4:45 बजे हुई है. गुजरात पुलिस के मुताबिक, सभी यात्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी और गुना के रहने वाले हैं.
बस का कंट्रोल खोने से हादसा
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के श्रद्धालु नासिक त्रबकेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. दरअसल, यह हादसा ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के कारण हुआ है.
बस में 48 यात्री थे सवार
मृतक और घायल यात्री शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील, अशोकनगर और गुना के रहने वाले हैं. इस हादसे में लगभग 30 यात्रीघायल हो गए हैं, जिनमें से 17 तीर्थ यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बस में कुल 48 यात्री सवार थे, जो नासिक के त्रंबकेश्वर से दर्शन कर वापस अपनी तीर्थ यात्रा पूरी करने के लिए निकले थे, लेकिन रविवार सुबह ये हादसे का शिकार हो गए.
गांव में पसरा मातम
इस हादसे में विदिशा के रहने वाले बस ड्राइवर की मौत हो गई है. इसके अलावा शिवपुरी के चार तीर्थ यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. ये सभी शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के रामगढ़ बीजरौनी गांव के रहने वाले हैं. वहीं मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल जिला प्रशासन मृतकों के शव को लाने के लिए गुजरात प्रशासन से संपर्क कर रही है.