विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2025

मध्य प्रदेश में शिक्षक इसलिए नहीं ले सकेंगे छुट्टी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए क्या है मामला?

ESMA Notification: 25 फरवरी से मध्य प्रदेश में शुरू हो रहे बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी से 5 मई तक एस्मा एक्ट लागू कर दिया, जिससे निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा में नियुक्त शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. एस्मा एक्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से संबंधित सभी कामों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों पर लागू होगा.

मध्य प्रदेश में शिक्षक इसलिए नहीं ले सकेंगे छुट्टी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए क्या है मामला?
ESMA Notification in MP

MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षकों की छुट्टी लेने पर ब्रेक लगा दिया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक पत्र जारी किया है, जिसके मुताबिक आगामी 15 फरवरी से 5 मई तक कोई भी शिक्षक विद्यालय से छुट्टी नहीं ले सकेगा.  यानी आदेश की समय-सीमा तक परीक्षा में ऑन ड्यूटी शिक्षकक छुट्टी नहीं ले सकेंगे.

100 वंदे भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत ट्रेनें और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाएगी रेलवे, जानें बजट में रेलवे को क्या कुछ मिला?

25 फरवरी से मध्य प्रदेश में शुरू हो रहे बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी से 15 मई तक एस्मा एक्ट लागू कर दिया, जिससे निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा में नियुक्त शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. एस्मा एक्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से संबंधित सभी कामों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों पर लागू होगा.
एमपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

एमपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

MP में 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच होनी है बोर्ड परीक्षा

रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूलों की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 मई के बीच होनी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों की सीसीएल और महाकुंभ में जाने के लिए काफी आवेदन आ रहे थे, जिसको देखते हुए सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है, जिससे निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे.

15 मार्च तक हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे अब शिक्षक

उल्लेखनीय है एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी. राज्य में एस्मा नोटिफिकेशन के बाद अब निर्धारित समय-सीमा ( 15 फरवरी से 5 मई) तक परीक्षा में नियुक्त किए गए कर्मचारी, अधिकारी और स्कूल के अन्य स्टॉफ अवकाश नहीं ले सकेंगे, बल्कि हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें-Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!

..

...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close