
MP Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले में आज, रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हुआ है. जिले के नादन थाना क्षेत्र के चौरसिया ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में स्नान कर महाराष्ट्र के यवतमाल लौट रहे थे. हादसा सुबह करीब 4:00 बजे के करीब का बताया जा रहा है.

मैहर में भीषण सड़क दुर्घटना
ये भी पढ़ें :- Interview: दो भाइयों के बीच कुर्सी के लिए दंगल शुरू, बोले- जीतना मकसद, बदल देंगे शहर की तस्वीर
हादसे का कराण आया सामने
जानकारी के अनुसार, गाड़ी के चालक को नींद की झपकी लगने से उसका तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में मंगला चकवार नामक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद 1033 हाइवे एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल, मैंहर ले जाया गया. सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें :- Election: कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, वित्त मंत्री बोले-उनका उपन्यास तैयार हो जाएगा...