
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बीमार महिला मेडिकल कॉलेज (Medical College) के आइसीयू (ICU) के बाथरूम की खिड़की से निकल कर चौथी माले के छज्जे से तीसरे माले के छज्जे पर पहुंच गई.
आईसीयू में भर्ती थी महिला
ये महिला आईसीयू में भर्ती थी. इसने जहर खा लिया था, जिसकी वजह से इसका इलाज चल रहा था. इस महिला को सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी गई. इसी दौरान महिला का बेटा भी मौके पर पहुंच गया और अपनी मां की जान बचाने के लिए वह पाइप के सहारे ही ऊपर चढ़ने का प्रयास करने लगा.
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के एएसआई सुनील सिंह ने मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाई, जिसके बाद सीढ़ी और रस्सी के सहारे बीमार महिला को नीचे उतारा गया.
ये भी पढ़ें:21 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर पीएम मोदी, सिंधिया बोले- 'पीएम का आना गौरव की बात'
मामले की चल रही है जांच
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बीमार महिला को फिर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां के डॉक्टर इस महिला की हालत पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. ये पूरा मामला सुबह 10:30 बजे का है. इस महिला को नीचे उतारने में पूरे 45 मिनट लगे. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी महिला की हालत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है. उन्होंने कहा कि महिला कैसे इतनी छोटी सी खिड़की से बाहर निकल गई, यह जांच का विषय है. लिहाजा, इसकी जांच करवाई जाएगी.