Madhya Pradesh Assembly Election 2023: टीकमगढ़ में गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला (Yadvendra Singh Bundela) के घर असम पुलिस ने छापा मारा. गुवाहाटी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई यादवेंद्र सिंह के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला (Shashwat Singh Bundela) पर की गई है. शाश्वत सिंह पर 63 करोड़ रुपये के फ्रॉड करने का आरोप है. पुलिस ने शाश्वत के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की यह कार्रवाई सुबह करीब 7 बजे से चल रही थी. वहीं कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है.
वर्ष 2022 का है मामला
गुवाहाटी पुलिस के मुताबिक यह मामला 2022 का है, जिसकी शिकायत दिल्ली के किसी व्यक्ति द्वारा की गई थी. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में यह मामला गुवाहाटी हाईकोर्ट में चल रहा है. पुलिस ने 4 घंटे की कार्रवाई के दौरान मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड जब्त किए थे. यह मामला सीआईडी गुवाहाटी को सौंपा गया है.
छवि खराब करने के लिए हुई कार्रवाई
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता उत्तेजित हो गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की. वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की यह साजिश है. बता दें कि यादवेंद्र सिंह को टीकमगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें - MP Election: पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह के घर असम पुलिस ने मारा छापा, कांग्रेस नेता के बेटे से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें - ट्रेनिंग के नाम पर हजारों लेकर भी ट्रेनर ने Dog को गेट से फांसी लगाकर मार डाला, पुलिस ने भी नोटिस देकर छोड़ा