Madhya Pradesh News: देश में गर्मी बढ़ते ही कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में तो कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. यहां एक बार फिर कुत्तों ने एक बच्चे को अपना निशाना बनाया है. ये घटना राजधानी के वार्ड 42 जहांगीराबाद की है. जहां अपनी मां के साथ जा रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस कुत्ते ने एक बच्चे को जमीन पर पटक दिया और दूसरी तरफ से आ रही एक बच्ची को भी अपना निशाना बनाया. इस घटना के बाद बच्चे बहुत ही डर गए हैं.
पहले भी कई लोगों को निशाना बना चुके हैं कुत्ते
इस घटना में मासूम बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया है. आवारा कुत्ते के आतंक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आप देखिए कैसे राह चलते बीच बाजार में कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुछ लोगों ने बच्चों को इस हमले से बचाने की कोशिश की. इससे पहले भी राजधानी भोपाल में कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना चुके हैं. मौसम के गर्म होते ही कुत्तों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. कुत्ते के काटने की घटना पहले भी हो चुकी है. इस साल जनवरी में भी कुत्ते के काटने से एक मासूम की मौत हो गई थी.
एक साल में आए हैं 21000 से ज्यादा मामले
राजधानी भोपाल में तो कुत्तों का लंबे समय से आतंक जारी है. यहां साल भर में कुत्तों के काटने के 21000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बीते 5 सालों में आवारा कुत्तों के काटने से 5 मासूमों की मौत हो चुकी है. राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है कि दर्जनों लोग अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं. हालात यह है कि कई बार रैबीज के इंजेक्शन कम पड़ जाते हैं.