विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2024

Second Phase Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 26 अप्रैल को जनता करेगी पूर्व सीएम बघेल समेत 41 नेताओं के भाग्य का फैसला

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. तीन अन्य सीट - राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, बाकी सात सीटों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) में तीसरे चरण में मतदान होगा.

Second Phase Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 26 अप्रैल को जनता करेगी पूर्व सीएम बघेल समेत 41 नेताओं के भाग्य का फैसला
रायपुर:

Second Phase Lok Sabha Date: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तीन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha Election second Phase) के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. राज्य की इन तीन सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. प्रचार के दौरान दोनों दलों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार और संविधान बदलने समेत कई गंभीर आरोप लगाए, अब देखना ये होगा कि जनता किसके वादों और इरादों पर भरोसा करती है.

प्रियंका गांधी ने अकेले किया प्रचार

दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे प्रमुख नेताओं ने रैलियां कीं. वहीं, कांग्रेस के लिए, प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार का नेतृत्व किया. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य में दूसरे चरण के प्रचार अभियान में नजर नहीं आए.

भाजपा की ओर से दिग्गजों ने थाम रखी थी प्रचार की कमान

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए. इस दौरान राज्य में उन्होंने तीन रैलियों को संबोधित किया. उनमें से एक पर दूसरे चरण में और दो पर तीसरे चरण में मतदान होगा. शाह और आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए एक-एक रैली को संबोधित किया.

ये रहे भाजपा के मुख्य मुद्दे

मोदी और शाह ने संविधान, कांग्रेस नेताओं के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने, आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा.

कांग्रेस  ने इन मुद्दों पर मांगे चुनाव

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दो रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने पलटवार करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी गरीबों के हित के लिए सोचती है, जबकि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. कांग्रेस ने अपने अभियान के दौरान चुनावी वादों को लोगों के सामने रखा, जिनमें महालक्ष्मी योजना, जाति जनगणना, 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए ‘अप्रेंटिसशिप' शुरू करना, सरकारी कंपनियों में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना तथा किसानों की कर्ज माफी जैसी योजनाएं शामिल हैं.

तीन चरणों में हो रहा है मतदान

राज्य की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. तीन अन्य सीट - राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, बाकी सात सीटों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) में तीसरे चरण में मतदान होगा.

41 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में तीन महिलाओं सहित कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस दौरान कुल 52,84,938 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें से 26,05,350 पुरुष, 26,79,528 महिलाएं और तृतीय लिंग के 60 मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 6,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 458 को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.  उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं.

नक्सल प्रभावित बूथों पर सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान

अधिकारियों ने बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों में नक्सली समस्या से प्रभावित बूथ और इलाकों में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया है. उन्होंने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है, जबकि लोकसभा क्षेत्र के शेष स्थानों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीट पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है, जबकि इस सीट के शेष स्थानों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. उन्होंने बताया कि महासमुंद लोकसभा सीट की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के तहत नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है, जबकि लोकसभा सीट के बाकी स्थानों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को तीन सीट के लिए प्रचार उन क्षेत्रों में शाम छह बजे समाप्त हो गया है, जहां मतदान का समय शाम छह बजे तक है. जहां मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे तक है, वहां तीन बजे प्रचार समाप्त हो गया.

इन मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से जाएंगे मतदान  कर्मी

अधिकारियों ने बताया कि कांकेर लोकसभा सीट के नौ मतदान केंद्रों के लिए 76 मतदान कर्मियों और महासमुंद लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों के 12 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !

ये है हाई प्रोफाइल सीट

हाई प्रोफाइल राजनांदगांव सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय और पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल के बीच मुकाबला होगा.

सत्ताधारी भाजपा ने महासमुंद और कांकेर सीट पर अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है तथा क्रमशः रूपकुमारी चौधरी और भोजराज नाग को मैदान में उतारा है. चौधरी और नाग पूर्व विधायक हैं. विपक्षी कांग्रेस ने महासमुंद में राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर सीट पर बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. ठाकुर 2019 का लोकसभा चुनाव कांकेर सीट पर भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नौ और कांग्रेस ने दो सीट जीती थीं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान नितिन गडकरी हुए बेहोश, जानिए अब कैसी है हालत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close