Shivpuri Student Dies in Brazil : ब्राजील से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि छात्र की मौत बीमारी के कारण हुई है, लेकिन उसके पिता का कहना है कि मौत की असली वजह साफ नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी के जिस स्टूडेंड ब्राजील में हुई है वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बीबीए (BBA Study) की पढ़ाई करता था. यहां के छात्र टूर पर ब्राजील गए हुए थे, जहां अचानक से तबीयत खराब हो जाने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
परिवारजन उठा रहे हैं सवालशिवपुरी के छात्र नवजोत सिंह सरदार की मौत की खबर ब्राजील से आयी है. नवजोत अपने पिता का इकलौता बेटा था. नवजोत ने विदेश में पढ़ाई करने के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (California University) में 2 महीने पहले ही एडमिशन लिया था. मृतक छात्र के परिजनों ने शव वापस लाने की मांग की है.
बता दें कि शेर सिंह का इकलौता बेटा नवजोत सिंह सरदार जो कि 2 महीने पहले ही कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई करने के लिए शिवपुरी से विदेश गया था. वह अपने 10 दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी की तरफ से ब्राजील के टूर पर गया हुआ था. परिवारजनों ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सरदार के साथ उसके एक और दोस्त दीप जो कि चंडीगढ़ का रहने वाला है उसकी भी तबीयत खराब हुई थी, दोनों को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान नवजोत ने दम तोड़ दिया. खबर यह भी है कि चंडीगढ़ के रहने वाले दीप की तबीयत भी नाजुक बनी हुई है. नवजोत सिंह के पिता शेर सिंह सरदार ने जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार सिंह से गुहार लगाते हुए शव को वापस लाने के लिए मदद करने की अपील की है. वहीं जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'