विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

MP News : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'

MP News : दो बार आग लगने के बाद सैकड़ों फाइलें जलकर राख हो गईं. अब इन फाइलों की राख ओर जला ढेर ही परिसर में नजर आता है. मामला छतरपुर के साथ भोपाल मुख्यालय तक भी जा पहुंचा है. जिसकी पूरी रिपोर्ट विभागीय स्तर पर भोपाल दी जा चुकी है. चोरी गई फाइलों और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

MP News : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'
छतरपुर:

Madhya Pradesh News : सरकार द्वारा 2009 बुंदेलखंड पैकेज (Bundelkhand Package) दिया गया था, जिसमें बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का वादा किया गया था, लेकिन बुंदेलखंड पैकेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. बुंदेलखंड के हालात जैसे पहले थे वैसे ही आज भी हैं. बुंदेलखंड पैकेज बंटने के बाद न तो किसानों की तकदीर बदली और न ही बुंदेलखंड की तस्वीर बदल सकी. अब तो बुंदेलखंड पैकेज से जुड़ा जो रिकार्ड था, वो भी आग में जलकर खाक हो चुका है. मामला छतरपुर जिले का है जहां बुंदेलखंड पैकेज का रिकार्ड आग के हवाले हो गया, अब यहां जली हुई फाइलों की राख ही रह गई हैं.

पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख

छतरपुर में अब अगर कृषि विभाग से पुराने रिकार्ड की बात होगी तो किसी के पास कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि शहर के बीचो-बीच स्थित कृषि विभाग (Agriculture Department) परिसर में रखा रिकॉर्ड पहले तो चोरी हुआ. उसके बाद दो बार यहां आग लगी जिससे यहां की फाइलें जलकर नष्ट हो गईं. अब मौके पर जली हुई फाइलों का ढेर पड़ा हुआ है.

यहां बुंदेलखंड पैकेज सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी जली फाइलों में दफन हो गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि यहां एक शख्स को पहले चोरी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली.

जिस शख्स को विभागीय कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था उसका कुछ नहीं हुआ, क्योंकि पकड़े गए आरोपियों के बाद में छोड़ दिया गया. इसी तरह आग लगने के पीछे की कहानी का सच क्या है? यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है.

दो बार लगी आग, हजारों फाइलें हुईं खाक

यहां दो बार आग लगने के बाद सैकड़ों फाइलें जलकर राख हो गईं. अब इन फाइलों की राख और जला ढेर ही परिसर में नजर आता है. मामला छतरपुर के साथ भोपाल मुख्यालय तक भी जा पहुंचा है. जिसकी पूरी रिपोर्ट विभागीय स्तर पर भोपाल दी जा चुकी है. चोरी हो गई फाइलों और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. जो फाइलें जली हैं उनमें किसानों की बीमित फसलें, बीमा राशि, फसलाें का रकबा सहित पूरा रिकार्ड दर्ज था.

ऐसा था बुंदेलखंड पैकेज

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के करीब 13 जिले बुंदेलखंड पैकेज में शामिल थे. करीब सात हजार करोड़ रुपये का पैकेज बुंदेलखंड के नाम पर 2009 में आया था. मध्य प्रदेश के छतरपुर सहित करीब छह जिले इसमें शामिल थे. इसके तहत वाटर हार्वेस्टिंग, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, स्टाॅप डैम, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर यार्ड सहित अन्य मदों पर विकास कार्य होना था. गोदाम तो बने और बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ लेकिन किसानों की दशा पर किसी ने फोकस नहीं किया.

यह भी पढ़ें : Ground Report : करोड़ों में ली रेत खदान, अब माफियाओं के डर से सुरक्षा की गुहार लगे रहे ठेकेदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
MP News : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close