विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News : शिवपुरी के डाकघर ने बनाया कीर्तिमान, मतदान से पहले पहुंचाए 7 लाख से ज्यादा वोटर कार्ड

घर-घर वोटर कार्ड पहुंचाने का यह काम एक साल पहले शुरु किया गया था. निर्वाचन आयोग ने यह जिम्मेदारी डाकघर को सौंपते हुए, समय से पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी. आखिर के 3 महीनों में डाक कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर यह लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. डाक कर्मियों की मेहनत का ही परिणाम है कि शिवपुरी मध्य प्रदेश का पहला डाकघर बन गया, जिसने सबसे ज्यादा वोटर कार्ड घर-घर पहुंचाने का काम किया.

Read Time: 4 min
MP News : शिवपुरी के डाकघर ने बनाया कीर्तिमान, मतदान से पहले पहुंचाए 7 लाख से ज्यादा वोटर कार्ड
शिवपुरी:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के डाकघर (Shivpuri Post Office) ने एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है. मतदान (Voting) से पहले इन्हें एक लक्ष्य (Target) दिया गया था कि घर-घर एपिक कार्ड (EPIC Card) यानी वोटर कार्ड (Voter Card) पहुंचाया जाए. डाकघर के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस काम को पूरी जिम्मेदारी व मुस्तैदी से सफलतापूर्वक कर दिया दिखाया. मतदान की दिनांक 17 नवंबर (Voting Date) से पहले जिले भर में 7 लाख 28 हजार से ज्यादा एपिक कार्ड यानी वोटर कार्ड घर-घर पहुंचने का काम करते हुए डाकघर शिवपुरी ने रिकॉर्ड बना डाला. इस काम की प्रशंसा करते हुए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने न केवल मध्य प्रदेश में इसे पहला स्थान दिया है, बल्कि डाकघर को सम्मानित करने का काम भी किया है.

लोकसभा चुनाव तक चलता रहेगा काम

घर-घर वोटर कार्ड पहुंचाने का यह क्रम लगातार लोकसभा चुनाव (General Election 2024) तक चलता रहेगा और शिवपुरी के डाकघर कर्मचारियों को मिले प्रोत्साहन से उनका हौसला बढ़ा है. ये कर्मचारी लगातार इस रिकार्ड को भी तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं.

साल भर पहले शुरु हुआ था यह काम

घर-घर वोटर कार्ड पहुंचाने का यह काम एक साल पहले शुरु किया गया था. निर्वाचन आयोग ने यह जिम्मेदारी डाकघर को सौंपते हुए, समय से पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी. आखिर के 3 महीनों में डाक कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर यह लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. डाक कर्मियों की मेहनत का ही परिणाम है कि शिवपुरी मध्य प्रदेश का पहला डाकघर बन गया, जिसने सबसे ज्यादा वोटर कार्ड घर-घर पहुंचाने का काम किया. 

300 पोस्टमैन और सैकड़ों डाक मित्रों ने निभाई अहम भूमिका

डाकघर ने अपनी प्रासंगिकता को साबित करते हुए इस काम को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाबी हासिल की है. इस काम को पूरा करने के लिए 300 पोस्टमैन (Postman) और सैकड़ों डाक मित्रों के साथ पोस्टमास्टर शिवपुरी (Shivpuri Post Master) और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई, तब कहीं जाकर 7 लाख 28 हजार वोटर कार्ड वोटरों के घर तक पहुंचाने का काम पूरा किया गया.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी योगदान

वैसे तो मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कई सारे पहचान पत्र स्वीकृत किए थे, लेकिन वोटर कार्ड से वोट करना किसी भी मतदाता के लिए खास अनुभव रखता है. यही कारण रहा कि जब इतने बड़े पैमाने पर जिले के मतदाताओं तक वोटर कार्ड पहुंचे और उन्हें वोट करने के लिए उत्साहित किया गया तो मतदान प्रतिशत में भी उछाल देखा गया. जिले मतदान प्रतिशत की बात करें तो बीती 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में करीब 79% मतदाताओं ने अपने  मत का उपयोग किया.

100% वोटरों को वोटर कार्ड देने का लक्ष्य

निर्वाचन आयोग ने निर्धारित किया है कि हर वोटर (Voter) के पास उसका वोटर कार्ड (Voter Card) होना चाहिए. यही बात है कि डाकघर को जिम्मेदारी देते हुए कहा गया है कि हर वोटर तक उसका वोटर कार्ड जरूर पहुंचे. उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले डाकघर शिवपुरी जिले के समस्त मतदाताओं को वोटर कार्ड उपलब्ध करा कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेगा. 

यह भी पढ़ें पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close