Post Office Fight Video: मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार को पोस्ट ऑफिस में हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. एक क्लर्क ने खाताधारक को थप्पड़ मारते हुए धक्के देकर बाहर निकाल दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.
कैसे हुआ विवाद?
यह घटना शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नई सड़क स्थित पोस्ट ऑफिस में सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई. खाताधारक प्रयाग नागर अपना खाता बंद करवाने आया था. उसने काउंटर पर बैठे क्लर्क मयंक भावरिया को दस्तावेज दिए, लेकिन मयंक ने कागज फेंक दिए. प्रयाग ने बताया कि वह शनिवार को भी आया था, तब भी लंच का बहाना बनाकर उसे लौटा दिया गया था. इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई.
खाताधारक का आरोप
प्रयाग नागर ने पुलिस को बताया कि बहस के दौरान क्लर्क मयंक ने उसे अश्लील गालियां दीं और थप्पड़ मारकर धक्के देते हुए बाहर निकाल दिया. प्रयाग ने कहा कि यह व्यवहार बेहद अभद्र था और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- फिर विवादों में आए एमपी के नर्सिंग कॉलेज, 100% महिला आरक्षण का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, ये है पूरा मामला
कर्मचारी का पक्ष
वहीं, आरोपी क्लर्क मयंक भावरिया ने मारपीट से इनकार किया. उसका कहना है कि खाताधारक ने काउंटर बंद होने के बावजूद गाली-गलौज शुरू कर दी थी. उसने केवल धक्का-मुक्की होने की बात स्वीकार की, लेकिन थप्पड़ मारने से इनकार किया.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
पोस्ट ऑफिस में लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने प्रयाग नागर की शिकायत पर मयंक भावरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मयंक को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें- एमपी में सर्दी का सितम! कोहरे की चपेट में 20 से ज्यादा जिले, 24 जिलों के स्कूलों में छुट्टी