
Bhopal Crime News: भोपाल पुलिस को शिकार मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. छह माह से फरार मुख्य आरोपी तौकीर हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई वन्य प्राणी तस्करी के साभर शिकार प्रकरण से जुड़ी हुई है. लंबे समय से फरार तौकीर हसन को पुलिस व वन विभाग की टीम लगातार तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को इस्लामी गेट के पास से गिरफ्तार किया.
तीन साथियों के साथ किया था शिकार
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी तौकीर हसन (35) भोपाल की BDA कॉलोनी, थाना टीलाजमालपुरा का रहने वाला है. छह महीने पहले उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर साभर का शिकार किया था. रेंजर सुमित पांडे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. अब पुलिस ने आरोपी तौकीर हसन को गिरफ्तार कर लिया है. उसने तीन अन्य साथियों की तलाश जा रही है.
जल्द गिरफ्तार करेंगे
दरअसल, सांभर शिकार का मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए आरोपी के खिलाफ BNSS की धाराओं के तहत केस दर्ज कर डायरी वन विभाग को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं वन विभाग का कहना है कि वन्य जीवों की सुरक्षा के खिलाफ इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नुनहाई का 157 साल पुराना वैभव, 10 करोड़ के खास आभूषणों सजीं नगर जेठानी, 350 किलो चांदी के रथ पर होगी विदाई
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो, गर्भपात का दबाव और मारपीट, 16 साल की उम्र में कातिल बनी किशोरी, सद्दाम हत्याकांड की कहानी
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित MP, दुश्मन अपने, महिला अपराध में भी हालात शर्मनाक