विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

MP में OBC के 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ, संयुक्त परीक्षा से जुड़ा है मामला

MP News: OBC के 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-3, उपयंत्री, चित्रकार, समयपाल, एवं समकक्ष पदों की सीधी और बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी.

MP में OBC के 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ, संयुक्त परीक्षा से जुड़ा है मामला
MP में OBC के 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

Madhya Pradesh News: एमपी में कर्मचारी चयन मंडल (Staff Selection Board) ने समूह-3, उपयंत्री, चित्रकार, समयपाल, एवं समकक्ष पदों की सीधी और बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 आयोजित की थी. इस मामले में अब अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के शेष 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. उच्च न्यायालय (High Court) ने 27 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) को लेकर दायर याचिका को खारिज की है. कर्मचारी चयन मंडल आयोग की 2022 में आयोजित संयुक्त परीक्षा के मामले में कैंडिडेट्स को फैसले का इंतजार था.

दायर की गई थी याचिका

चयन परीक्षा का परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन मंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देते हुए घोषित किया गया था. घोषित परीक्षा परिणाम में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका क्रमांक 6036/ 2023 दायर की गई. न्यायालयीन प्रकरण को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन मंडल आयोग ने 87 प्रतिशत रिक्त पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गये.

ये भी पढ़ें- MP News: बैतूल में प्रोफेसर की आंखों में डाली मिर्ची, फिर हॉकी और सरिये से की पिटाई, हालत गंभीर

कैंडिडेट्स में खुशी की लहर

इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के 14 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इस रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने याचिका क्रमांक 6036/ 2023 को खारिज कर दिया गया. उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के बाद अब अन्य पिछड़ा वर्ग के शेष 13 प्रतिशत अभ्यार्थियों के नियुक्ति का भी मार्ग खुल गया है. इस फैसले के बाद कैंडिडेट्स में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें- NEET के बाद अब NET Exam पर उठे सवाल, एडमिट कार्ड न मिलने से परीक्षार्थी परेशान, NTA नहीं कर रहा समाधान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close