विज्ञापन

Sehore : हिरण का शिकार करते पकड़े गए 3 शिकारी, पुलिस ने बरामद की बंदूक और खाल

MP News in Hindi : पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया है. धारा 9, 31 और 52 के तहत मामला कायम हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और 1 दिन की पुलिस रिमांड मिली है.

Sehore : हिरण का शिकार करते पकड़े गए 3 शिकारी, पुलिस ने बरामद की बंदूक और खाल
Sehore : हिरण का शिकार करते पकड़े गए 3 शिकारी, पुलिस ने बरामद की बंदूक और खाल

Sehore : सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में हिरणों की संख्या अच्छी-खासी है. ये हिरण खेतों और मैदानों में झुंड बनाकर घूमते हैं. ऐसे में शिकारियों की नजर भी इन पर बनी रहती है. हाल ही में आष्टा थाना क्षेत्र में हिरण शिकार का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरण मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मालूम हो किआष्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हिरण का शिकार कर मांस ले जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई की. पुलिस को पता चला कि दो लोग मोटरसाइकिल पर हिरण का मांस लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने आरोलिया-सिद्दीगंज मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया.

तीनों ने कबूला जुर्म

पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम इरफान शेख और कल्लू शाह हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी बाबूलाल मालवीय के साथ मिलकर 12 बोर की बंदूक से हिरण को मारा था. पुलिस ने उनके पास से हिरण का मांस, उसके अवशेष, एक लाइसेंसी 12 बोर बंदूक, दो जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की है. इसके अलावा जंगल बड़ली गांव के देवनखेड़ी इलाके से हिरण का सिर, खाल और अन्य सबूत भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• MP Budget 2025 : गाय की जुबानी : बजट में बढ़ी मदद, लेकिन देरी से घास भी नहीं मिलती

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया है. धारा 9, 31 और 52 के तहत मामला कायम हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और 1 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close