विज्ञापन

भैंसों को करवाया नशा ! फिर आपस में लड़वाया, मंदिर के सामने मैदान में जुटी थी भारी भीड़

Dhar : कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

भैंसों को करवाया नशा ! फिर आपस में लड़वाया, मंदिर के सामने मैदान में जुटी थी भारी भीड़
भैंसों को करवाया नशा ! फिर आपस में लड़वाया, मंदिर के सामने मैदान में जुटी थी भारी भीड़

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में पशुओं के साथ क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां पर पाड़े यानी कि बछड़ों को नशीला पदार्थ खिलाकर लड़वाने का आरोप लगा है. मामला देवीजी मंदिर के सामने वाले मैदान में 22 जनवरी को हुआ था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पशु अधिकार संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पीपल फॉर एनिमल्स की धार इकाई की अध्यक्ष विजया शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आयोजकों और पाड़ा मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पशु क्रूरता पर सख्त कार्रवाई की मांग

मालूम हो कि पीपल फॉर एनिमल्स (People for Animals) पूरे देश में पशु अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है. विजया शर्मा पहले भी ऐसे मामलों में आवाज उठा चुकी हैं. उनका कहना है कि समाज में पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पशुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ खड़े हों और जागरूकता फैलाएं.

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

विजया शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है अगर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होती रही, तो आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं कम होंगी. इधर, कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• आसमानी आग ले रही बेजुबान पक्षियों की जान, सुरक्षा बल के जवान ने ऐसे दिखाई इंसानियत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close