
MP News in Hindi : टीकमगढ़ जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जो लोग बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं, उनके खिलाफ कुर्की अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया है. टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ ग्रामीण, टीकमगढ़ ग्रामीण और शहरी इलाकों सहित कई गांवों में बिजली विभाग की टीम ने बिजली बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. 25 मोटरसाइकिल, 3 ट्रैक्टर और कई बिजली पंप कुर्क किए गए. यह कार्रवाई उन उपभोक्ताओं पर की गई, जो कई बार नोटिस मिलने के बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे थे. बिजली विभाग का कहना है कि जो लोग बिल जमा नहीं करेंगे, उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. ऐसे में उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बकाया भुगतान कर दें तो बेहतर रहेगा.
किसानों पर 6 करोड़ रुपये का बकाया
बिजली विभाग के एक्सेक्यूटिव इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि जिले के किसानों पर 6 करोड़ रुपये का बकाया है. कई बार नोटिस भेजने के बावजूद लोग बिल जमा नहीं कर रहे थे, इसलिए मजबूरी में कुर्की अभियान चलाना पड़ा.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
बिजली विभाग ने की ये अपील
बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है ताकि उन्हें इस तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े. अभियान में असिस्टेंट इंजीनियर नितिन बाथम, शुभम त्यागी और अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल रहे. उनकी मेहनत से यह अभियान सफल रहा.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार