
MP NEWS: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna) में 16.10 कैरेट का हीरा मिलने के तीन महीने बाद एक किसान और उसके साथियों ने 7.44 कैरेट का एक और कीमती पत्थर खोद निकाला है.
एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया.
होगी हीरे की नीलामी
हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इसे अगस्त में मिस्त्री और उनके साथियों द्वारा खोजे गए 16.10 कैरेट के हीरे के साथ नीलामी में रखा जाएगा. सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है.
क्या बोला किसान?
मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, "हीरा मिलने की खुशी अवर्णनीय है. इन हीरों से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल खदान के विस्तार, हमारे बच्चों के भविष्य और खेती के लिए किया जाएगा." उन्होंने कहा कि वे कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हीरा खनन में शामिल हुए. मिस्त्री ने कहा, "हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं." इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को इलाके में 19.22 कैरेट का हीरा मिला था.
ये भी पढ़ें- मकान की नींव खुदाई के दौरान मिली ‘कीमती चीज', देखने वालों की लग गई भीड़, MP का ये शहर है कमाल