Madhya Pradesh News Aaj Ki: सत्ता संभालने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) लगातार अलग-अलग ज़िलों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री सतना (Satna) ज़िले के चित्रकूट के दौरे पर जाएंगे. यहां पर वे अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान खास तौर से राम वन गमन पथ को लेकर भी एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को देर शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली गए थे, दिल्ली से लौटकर मुख्यमंत्री सीधे चित्रकूट के दौरे पर जाएंगे. राम वन गमन पथ को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पिछले कई सालों से जिस तरह राम वन गमन पथ का प्रोजेक्ट अटका हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री इस बैठक में इसे लेकर कोई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
चित्रकूट में ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे के क़रीब मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट पहुंचेंगे. इसके बाद वे यहां सबसे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर क़रीब एक बजे मुख्यमंत्री दर्शन पूजन में शामिल होंगे. फिर 1:30 बजे मुख्यमंत्री राम वन गमन पथ की समीक्षा बैठक लेंगे. माना ये जा रहा है कि इस दौरान वे इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- महाकाल की सवारी पर ‘कुल्ला' के मामले में शिकायतकर्ता और गवाह दोनों मुकरे, हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव दो बजकर 45 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर और बैंगलोर की फ़्लाइट उद्घाटन में शामिल होंगे. फिर 3 बजकर 45 मिनट पर सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के अवलोकन के लिए जाएंगे. इसके बाद शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: कमांडर के एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, बीजापुर में की ग्रामीण की हत्या