Naxalites killed a Villager: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले (Naxalite Area Bijapur) में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों (Bijapur Police) ने सोमवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसनार गांव में नक्सलियों (Naxalites) ने ग्रामीण की हत्या कर दी है. मृतक ग्रामीण की पहचान रिषु पुनेम के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आज पुसनार गांव के करीब सड़क पर पुनेम का शव पड़े होने की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया.
यह मामला रविवार और सोमवार की दरमियानी रात के दौरान का बताया जा रहा है. ग्राम पुसनार निवासी युवक रिषु पुनेम (19) का शव पुसनार रोड पर मिला, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना गंगालूर थाना में दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बौखलाहट में की ग्रामीण की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को पुसनार गांव के करीब पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम के मारे जाने के बाद बौखलाहट में माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें - Bijapur : जंगल में घुसकर जवानों ने नक्सली कमांडर को मार गिराया, जानिए कैसे हुआ आमना-सामना?
गुरुवार को नक्सली का हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि बीते गुरुवार, 12 जनवरी को पुसनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू (30) को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम और लगभग 25 अन्य सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद गुरुवार को की थी. जिसके लिए डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.
ये भी पढ़ें - CG में सुरक्षाबलों ने एक लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर को किया ढेर, मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी घायल