विज्ञापन

प्रेम नहीं, अंधविश्वास बना हत्या की वजह: जादू-टोना के शक में युवक की जान ली, CCTV ने खोल द‍िया पूरा राज 

नर्मदापुरम में युवक की हत्या प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि झाड़-फूंक और अंधविश्वास से जुड़ी बदले की भावना का नतीजा निकली. सीसीटीवी और पूछताछ से साजिश का खुलासा हुआ, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

प्रेम नहीं, अंधविश्वास बना हत्या की वजह: जादू-टोना के शक में युवक की जान ली, CCTV ने खोल द‍िया पूरा राज 

मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना क्षेत्र के ग्राम जाबली में 20 वर्षीय युवक चंदन नागवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह हत्या किसी प्रेम प्रसंग का नहीं, बल्कि झाड़-फूंक और अंधविश्वास से उपजी बदले की भावना का नतीजा निकली. आरोपियों ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए चंदन बुधनी में गर्लफ्रेंड से मिलने जाने की झूठी कहानी गढ़ी,लेकिन सीसीटीवी फुटेज और सख्त पूछताछ ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया.

पूरा मामला 24 दिसंबर 2025 का है, जब चंदन नागवंशी की बहन रेखा पगारे ने थाना माखननगर में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी . परिजनों ने बताया कि चंदन 23 दिसंबर की सुबह मोटरसाइकिल से घर से निकला था, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया. जांच के दौरान आरोपियों ने अफवाह फैलाई कि चंदन बुधनी में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया है. लेकिन सच CCTV कैमरों में कैद हो चुका था. फुटेज में चंदन चार युवकों के साथ बुधनी जाते हुए दिखाई दिया, मगर वापसी में वह उनके साथ नहीं था. यहीं से पुलिस को शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो पूरा सच सामने आ गया.

साई कृष्ण थोटा एसपी नर्मदापुरम ने बताया क‍ि नर्मदापुरम पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सुशील नागवंशी की मां की मौत 29 नवंबर 2025 को हुई थी. इसके बाद झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के दौरान कुछ लोगों ने चंदन के परिवार पर शक जताया. इसी अंधविश्वास ने सुशील के मन में बदले की खतरनाक आग भर दी. योजना के तहत चंदन को पार्टी के बहाने बुलाया गया और फिर मिडघाट, बुधनी के जंगल में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. 

इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए शव और मोटरसाइकिल तक को जला दिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जला हुआ शव और मोटरसाइकिल बरामद की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे मुख्य आरोपी सुशील नागवंशी, साहिल तेकाम और दो विधि-विरोधी बालक. आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और चांदी की चैन भी बरामद हुई है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close