विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

MP News : जंगल में बेर खाने गए थे बच्चे, अपहरण का डर, रात भर पुलिस की सर्चिंग, घर पहुंचने पर हुआ ये खुलासा

Madhya Pradesh News : दोपहर बाद जंगल गए बच्चों का जब आधी रात तक कहीं पता नहीं चला तो परिजन बेबस हुए और उनके द्वारा यह आशंका जाहिर की जाने लगी कि बच्चों का किसी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है.

MP News : जंगल में बेर खाने गए थे बच्चे, अपहरण का डर, रात भर पुलिस की सर्चिंग, घर पहुंचने पर हुआ ये खुलासा
सीधी:

Madhya Pradesh News : घर से जंगल बेर तोड़ने गए तीन मासूम बच्चे देर शाम तक घर नहीं आए तो बच्चों के परिजन हैरान व परेशान हो गए. फोन के माध्यम से आसपास एवं रिश्तेदारी में पता करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उनके मन में तरह-तरह की शंका और आशंका होने लगी. आनन-फानन इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस (Kotwali Police Sidhi) गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बिना देरी किए हुए तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई. 

रात भर चला सर्चिंग अभियान

कोतवाली अंतर्गत पटेहरा खुर्द निवासी माधुरी जायसवाल 10 वर्ष, रवि जयसवाल 10 वर्ष, रानी जायसवाल 12 वर्ष  के लापता होने की खबर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा रात भर सर्चिंग अभियान जारी रखा गया. जंगल के विभिन्न क्षेत्रों को टॉर्च के सहारे पुलिस लापता बच्चों को खोजती रही लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला. इधर परिजन भी इस घटना के बाद सहमे-सहमे नजर आ रहे थे और उनमें आक्रोश की भावना भी दिख रही थी.

दोपहर बाद जंगल गए बच्चों का जब आधी रात तक कहीं पता नहीं चला तो परिजन बेबस हुए और उनके द्वारा यह आशंका जाहिर की जाने लगी कि बच्चों का किसी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. परिजनों के संदेह पर पुलिस भी मुहर लगाती दिख रही थी, कारण यह था कि पुलिस को भी पूरा जंगल छानने के बाद बच्चे नहीं मिले थे. ऐसे माना जा रहा था कि यह तो किसी ने अपहरण कर लिया या फिर जंगली जानवरों ने बच्चों का शिकार कर लिया है. यह सब होते-होते पूरी रात बीत गई और सुबह हो गई.

सुबह जंगल में छिपे मिले बच्चे

सुबह सर्चिंग के दौरान काफी मशक्कत करने के बाद बच्चे जंगल में छिपे मिले, पुलिस उन्हें अपने साथ जब वापस गांव लाई और हकीकत के बारे में पता लगाया गया तो खुलासा चौंकाने वाला रहा है. बच्चों ने बताया कि बेर खाने के लिए जंगल जाने के दौरान कुल्हाड़ी साथ में लेकर गए थे. जंगल में कुल्हाड़ी कहीं गुम गई और फिर बच्चों को ढूंढने के बाद भी नहीं मिली. ऐसे में सभी बच्चे डर के मारे घर आने के बजाय जंगल में ही छुप गए. वे पूरी रात ठंड में जंगल में ही छिपे रहे और घर वापस नहीं आए.

परिजनों ने कहा भगवान का लाख-लाख शुक्र है

बच्चों के परिजनों ने कहा कि बच्चे पूरी रात जंगल में रहे और सुबह सुरक्षित मिल गए भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि उन्हें जंगली जानवरों ने शिकार नहीं बनाया और एवं कड़कती ठंड में बच्चे सुबह सुरक्षित मिल गए हैं. वहीं अंत में सर्चिंग टीम में लगे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी परिजनों द्वारा धन्यवाद दिया गया.

यह भी पढ़ें : Viksit Bharat Sankalp Yatra:पीएम ने कहा- परिणाम बता रहे है कि मोदी की गारंटी में दम है, हर गरीब मेरे लिए VIP
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close