विज्ञापन

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

MP Murder Case Solved: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दो महीने पुराने अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 50 बीघा पुश्तैनी जमीन के विवाद में बुजुर्ग की गला काटकर हत्या की गई थी. जांच के दौरान मिले कागज के टुकड़े और स्निफर डॉग की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची. हत्या में उनकी भूमिका पुख्ता होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला
Bhind Crime News: 70 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या का खुलासा.

Bhind Murder: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगेपुरा गांव में दो महीने पहले हुई 70 साल के बुजुर्ग शिवनारायण कौरव की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे शिवरतन कौरव, नाती महेंद्र कौरव और गांव के निवासी बादाम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और सरिया भी बरामद कर लिया गया है.

एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया, शिवनारायण कौरव की हत्या पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहे लंबे विवाद में की गई थी. मृतक शिवनारायण कौरव की बहन सूरजा देवी की मृत्यु के बाद उनके पति रामस्वरूप गौतम ने पत्नी के हिस्से की करीब 50 बीघा पुश्तैनी जमीन पर मालिकाना हक के लिए न्यायालय में दावा किया था. इस मामले में सुनवाई के दौरान शिवनारायण कौरव ने अपनी मृत बहन के पक्ष में चल गवाही दी थी. इस विवादित जमीन पर शिवनारायण के भतीजे शिवरतन और नाती महेंद्र ने कब्जा कर रखा था. न्यायालय में उनके खिलाफ गवाही देने से दोनों आरोपी शिवनारायण से नाराज चल रहे थे. इसी के चलते  भतीजे और नाती ने गांव के एक अन्य वयक्ति बादाम सिंह के साथ मिलकर शिवनारायण की हत्या की साजिश रची थी.

आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काट दिया था बुजुर्ग का गला  

पुलिस के अनुसार, 14-15 नवंबर 2025 की रात शिवनारायण कौरव खेत की रखवाली कर रहे थे. इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, लेकिन यह मामला अंधे कत्ल बन गया. 

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सचिव ने किया कुछ ऐसा कि हो गई जेल, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

स्निफर डॉग बादाम सिंह के घर पहुंच 

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर गांव के कुछ लोगों के नाम लिखे हुए थे. लेकिन, लिखावट साफ नहीं थी. लेकिन, इस कागज ने जांच की दिशा बदल दी. बारीकी से सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया. स्निफर डॉग को कागज का टुकड़ा सूंघाया गया, जिसके बाद वह सीधे बादाम सिंह के घर पहुंच गया. इसे लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने भी बादाम सिंह पर शक जताया.

3, 4, 4.5 और 5 ये गिनती नहीं, MP के शहरों का डिग्री में तापमान है, IMD का अलर्ट... कोहरा और ठंड जारी रहेगी

तीनों आरोपियों ने कबूल किया अपराध  

इसके बाद पुलिस ने जमीन विवाद की परतें खोदना शुरू कीं. बादाम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन फिर टूट गया. पूछताछ में शिवनारायण भतीजे शिवरतन और नाती महेंद्र कौरव की भूमिका उजागर हुई. सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आलमपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच के लिए अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.  

MP में पानी दूषित... हवा जहरीली, भोपाल-इंदौर समेत आठ शहर नॉन-अटेनमेंट सिटी, NGT ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close