विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2024

Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024, Hindi News : खजुराहो लोकसभा सीट से BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल का प्रत्याशी नहीं होने के कारण चुनाव एक तरफा हो गया है क्योंकि यह सीट सपा (Samajwadi Party) को I.N.D.I. गठबंधन ने दी थी और सपा की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव (Meera Deep Narayan Yadav)  का नामांकन निरस्त हो गया.

Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !
Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !

Lok Sabha Election 2024: देश भर के तमाम राज्यों में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को प्रथम चरण (Phase 1 Elections) के चुनावों के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण (Phase 2 Elections) के चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat)  की बात करें तो यहां कुल 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 47 हजार 668 पुरूष मतदाता, 9 लाख 49 हजार 783 महिला मतदाता और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं. बीते 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) में 19 लाख 94 हजार 330 मतदाता दर्ज थे.

एकतरफा मुकाबले की जीत में जुटी BJP

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) और वर्तमान खजुराहो सांसद (Current Khajuraho MP) भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल का प्रत्याशी नहीं होने के कारण चुनाव एक तरफा हो गया है क्योंकि यह सीट सपा (Samajwadi Party) को I.N.D.I. गठबंधन  ने दी थी और सपा की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव (Meera Deep Narayan Yadav) का नामांकन निरस्त हो गया जिससे मुकाबला एक तरफा हो गया है हालांकि यहां बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward Block) की प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है. कुल 14 प्रत्याशी है पर जो मुख्य चुनाव है वह एकतरफा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी मेहनत करके देश की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए प्रयासरत है.

खजुराहो लोकसभा के पवई में मतदान को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

खजुराहो लोकसभा के पवई में मतदान को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, एक अप्रैल 2024 की स्थिति में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता भी मतदान के लिए पात्र हुए हैं. 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 3 हजार 153 नए मतदाता खजुराहो लोकसभा में दर्ज हुए हैं. इन्हें भी 26 अप्रैल को मतदान करने का मौका मिलेगा. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 2293 मतदान केंद्र पर मतदान दिवस को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चंदला विधानसभा (Chandla Assembly) में  255, राजनगर (Rajnagar Assembly) में 273, पवई (Powai Assembly) में 334, गुनौर (Gunaur Assembly) में 277, पन्ना (Panna Assembly) में 290, विजयराघवगढ़ (Vijayraghavgarh Assembly) में 280, मुड़वारा (Mudwara Assembly) में 289 और बहोरीबंद विधानसभा (Bahoriband Assembly) में 295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पवई विधानसभा में सबसे ज़्यादा मतदाता

खजुराहो लोकसभा सीट की पवई विधानसभा में सबसे ज़्यादा 2 लाख 84 हजार 718 मतदाता है, जबकि गुनौर विधानसभा में सबसे कम 2 लाख 34 हजार 795 मतदाता हैं. पन्ना विधानसभा की बात करें तो यहां  मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 869 है. कटनी जिले विजयराघवगढ़ विधानसभा में 2 लाख 39 हजार 263 मतदाता, मुड़वारा में 2 लाख 49 हजार 689 मतदाता और बहोरीबंद विधानसभा में 2 लाख 46 हजार 355 मतदाता हैं, जबकि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में 2 लाख 37 हजार 841 और राजनगर विधानसभा में 2 लाख 51 हजार 953 मतदाता हैं. सभी आठ विधानसभा में 1 हजार 53 सर्विस वोटर्स हैं. सर्वाधिक Gender Ratio मुड़वारा विधानसभा में 964.41 और सबसे कम चंदला में 851.28 है.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने बूथ ? 

नगरीय क्षेत्र में 116 मतदान केंद्र पन्ना जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 7 नगरीय निकायों में 116 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 785 मतदान केंद्र हैं. पवई विधानसभा के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में क्रमशः 10 और 324, गुनौर में 37 और 240 तथा पन्ना विधानसभा में 69 और 221 मतदान केंद्र हैं. जिले में 128 संवेदनशील, 2 वल्नरेबल और 771 सामान्य मतदान केंद्र हैं. लोकसभा निर्वाचन में वाहनों के उपयोग के लिए जिले के तीनों विधानसभा में 202 रूट निर्धारित किए गए हैं. रिजर्व सहित 144 मिनी बस, 86 बड़ी बस, सेक्टर के लिए 107 जीप, अन्य निर्वाचन कार्य के लिए 92 जीप, एसएसटी के लिए 16 जीप, एफएसटी के लिए 9 जीप सहित 17 ट्रैक्टर और मतदान सामग्री और ईव्हीएम परिवहन के लिए 6 ट्रक का भी अधिग्रहण किया गया है. 

आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोरगुल 

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनावी शोरगुल आज 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से थम जायेगा. इसका मतलब है कि दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों से 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार का दौर थम जाएगा. इसके तहत जनसभा और रैली पर भी पाबंदी रहेगी. साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या पार्टी लाउड स्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : 

CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस

चुनाव आयोग ने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी इसका उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे दो साल के कारावास या जुर्माने की या फिर दोनों सजा मिल सकती है. इसके तहत  साथ ही मोबाइल में एक साथ भेजे जाने वाले कई सारे मेसेज (Bulk Text or Voice Messages) जैसे कि SMS aur Voice Notes पर भी रोक लगा दी गई है. 

यह भी पढ़ें : 

चुनावों से पहले MP पुलिस को 40 लाख की चांदी बरामद, आगरा से इंदौर भेजने की थी तैयारी


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close