MP Maggie Thieves: मध्य प्रदेश सही मायने में अजब है. सोमवार रात भोपाल में चोरों ने मैगी से लदे एक कंटेनर पर हाथ साफ कर दिया. हैरान कर देने वाले इस वाक्ये को जिसने भी सुना उसके चेहरे पर मुस्कान तैर गई. लुटरों ने कंटेनर ड्राइवर को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और कंटेनर लेकर फरार हो गए. मैगी चोरों ने 11 मील बाइपास के पास घटना को अंजाम दिया.
झोपड़ी की आग में जिंदा जल गए भाई-बहन, देखते रह गए पिता सिपाही लाल सिंह, 4 लाख मुआवजे ऐलान!
चोरी हुए कंटेनर में मैगी के पैकेट्स कटक के लिए लोड किए थे
पीड़ित कंटेनर मालिक ने बताया कि गत 28 नबंवर को अहमदाबाद से कंटेनर में 10 लाख 75 हजार रुपए की मैगी के पैकेट्स कटक के लिए लोड किए थे, लेकिन जब कंटेनर भोपाल पहुंचा तब ड्राइवर का फोन बंद मिला और गत 2 दिसंबर को ड्राइवर ने चोरी की वारदात के बारे जानकारी साझा की, जिसके बाद मामले की सूचना मध्य प्रदेश की दी गई.
कंटेनर चालक को शराब पिलाकर की चोरी को दिया अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक मैगी चोरों को घटना को अंजाम देने से पहले कंटेनर चालक और क्लीनर राजू को शराब पिलाई थी. शराब में संभवतः कोई नशीला पदार्थ भी मिलाया था, क्योंकि शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए थे. दोनों को बेहोशी में छोड़कर आरोपी कंटेनर लेकर चंपत हो गए.फिलहाल, शराब पिलाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कंटेनर चालक का मोबाइल नंबर बंद है, और उसके घर पर ताला लगा हुआ है.
जादू-टोना के शक में शख्स ने सैंकड़ों को उतारा मौत के घाट, चाकू-कुल्हाड़ी से 110 को काट डाला
लावारिस हालत में मिला कंटेनर, गायब था 11 लाख का मैगी
बताया जाता है कि गत 1 दिसंबर की देर रात कंटेनर 11 मील टोल को पार करते दिखाई दिया था.इस दौरान कंटेनर का गेट पीछे से लॉक था. दो दिन बाद पुलिस ने खाली कंटेनर कोकता इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर डिवाइन स्कूल के पास से बरामद किया. आरोपियों ने कंटेनर में तोड़-फोड़ करने के बाद मैगी और मैगी से जुड़े दस्तावेज दोनों अपने साथ लेकर गए थे. कंटेनर मालिक ने ड्राइवर पर आशंका जताई है, जो महज एक महीने पहले ही उसका कंटेनर चला रहा था.
ये भी पढ़ें-क्या है बीमा सखी योजना? पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च, देशभर की 1 लाख महिलाएं जुड़ेंगी