
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नगर निगम में हुए करोड़ों के घोटाले में पुलिस (MP Police) की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने एक और नगर निगम कर्मचारी को आरोपी बना कर उसे गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी नगर निगम में लिपिक के पद पर काम करता है.
पुलिस ने एक एफआईआर भी की है दर्ज
इंदौर के नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के ड्रेनेज घोटाले मामले में पुलिस ने एक और एफआईआर भी दर्ज की है. इस मामले मे अब तक 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. घोटाले की जांच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. आरोपियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
दो आरोपी चल रहे हैं फरार
इस मामले मे पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जो निगम मे लिपिक के पद पर कार्यरत है. एडीसीपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम राजकुमार सालवी है. इस मामले में अभी दो आरोपी और फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे और भी नए खुलासे होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें NDTV मराठी: नए महाराष्ट्र की नई आवाज, महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर लॉन्च हुआ समूह का छठा चैनल