विज्ञापन

चोरी में वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल, छुड़ाने को वकील तैयार, 600 CCTV खंगालने के बाद पकड़ाया टैटू आर्टिस्ट का गैंग

गिरोह का मास्‍टरमाइंड भोपाल का रहने वाला अनूप सिंह राजपूत है, जो पहले टैटू आर्टिस्ट था. शातिर अनूप पर पहले से ही 40 से अधिक केस दर्ज हैं. वारदात के ल‍िए वह हर बार अपने साथ नए लोगों को जोड़ता है

चोरी में वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल, छुड़ाने को वकील तैयार, 600 CCTV खंगालने के बाद पकड़ाया टैटू आर्टिस्ट का गैंग

Hitech Walkie-Talkie Gang: जैसे-जैसे पुलिस हाईटेक हो रही है, अपराधी भी और शातिर होते जा रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए वे नई-नई तकनीक अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को नीमच जिले से सामने आया, जहां पुल‍िस कंट्रोल रूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा एसपी अंकित जायसवाल ने किया. पुल‍िस ने इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश वारदात के दौरान पुलिस से बचने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे। इतना ही नहीं वारदात से पहले अपने लिए वकील भी हायर कर लेते थे, जिससे पकड़े जाने पर तुरंत छूट सकें.

गिरोह का मास्‍टरमाइंड टैटू आर्टिस्ट

इस गिरोह का मास्‍टरमाइंड भोपाल का रहने वाला अनूप सिंह राजपूत है, जो पहले टैटू आर्टिस्ट था. शातिर अनूप पर पहले से ही 40 से अधिक केस दर्ज हैं. वारदात के ल‍िए वह हर बार अपने साथ नए लोगों को जोड़ता है. इस बार उसने भोपाल के अंकित उर्फ किट्टू मराठा को अपने साथ शामिल किया था. अंकित कर्ज के दबाव और अपने शौक पूरे करने की चाहत में उसके साथ जुड़ा था. पकड़े गए दो अन्‍य बदमाश मास्‍टरमाइंड अनूप को जेल में मिले थे, उसने बड़े काम का लालच देकर उन्‍हें अपने साथ जोड़ा था.

कैसे हुआ ग‍िरोह का खुलासा?

दरअसल, 10 सितंबर को इस गिरोह ने नीमच में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने फरियादी सुनील पाटीदार और देवेंद्र जैन के घरों से सोने के गहने, ब्लूटूथ स्पीकर और 3.5 लाख नकद चोरी किए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमें गठित कीं। जांच के दौरान 600–700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान फुटेज में बदमाशों की सेंट्रो कार पुलिस को नजर आई. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि अनूप सिंह और उसका साथी अहमद हुसैन पठान (मंदसौर निवासी) पहले से ही भोपाल जेल में बंद हैं. एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि 24 सितंबर को पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर नीमच लाकर पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने अंकित मराठा और अभिषेक लुनिया चौहान निवासी महू के साथ वारदात करना कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें भी गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस को 75,000 रुपये नकद, ब्लूटूथ स्पीकर, वॉकी-टॉकी, ग्लव्स, जीपीएस और अन्य औजार बरामद किए.

ये भी पढ़ें: मुस्‍लिम युवक के टीका लगाया, प्रसाद खिलाया और कराया दंडवत प्रणाम, गरबा पंडाल में पकड़ा गया तो क्‍या-क्‍या हुआ?

ये भी पढ़ें:  'बलिदानी राजा गुरु बालकदास' छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम साय ने की घोषणा, कहा- ये साहस और शौर्य की गाथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close