
Inder Singh Parmar : मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) शुक्रवार को नर्मदापुरम के बनखेड़ी के नवीन महाविधालय के भवन के भूमि पूजन में पहुंचे. यहां उन्होंने देश में अब तक पढ़ाए गए इतिहास (History) पर सवाल उठाए. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में अब तक गलत इतिहास पढ़ाया गया. जिन्होंने भारत (India) को लूटा उनका महिमा मंडन हुआ. जिन मुगलों (Mughals) ने देश को लूटा उनका महिमा मंडन किया गया.
यह भी पढ़ें : हर योजना से पहले PM पूछते हैं- कितनों को रोजगार मिलेगा: NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
'70 साल तक पढ़ाया गया गलत इतिहास'
इंदर सिंह परमार ने कहा कि भारत की खोज वास्कोडिगामा ने नहीं की थी. उससे पहले का इतिहास है. जिन मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया उनका महिमा मंडन हुआ. भारत में 70 साल तक गलत इतिहास पढ़ाया गया. मुगलों का इतिहास, गुलामी का इतिहास बोझ बन गया था.
यह भी पढ़ें : पहली और दूसरी बार की तरह तीसरी बार भी मिलेगा जनता का विश्वास: NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
'लुटेरों को लुटेरा कहेंगे, देशभक्तों का करेंगे महिमा मंडन'
उन्होंने कहा कि अब नई शिक्षा नीति में हम सही इतिहास पढ़ाएंगे. जो आक्रमणकारी हैं, जो हमलावर हैं, जो लुटेरे हैं उन्हें हम लुटेरे ही कहेंगे और जो देशभक्त हैं उनका महिमा मंडन करेंगे. उनको महान लिखेंगे. इस पर भारत की शिक्षा पद्धति के साथ मध्य प्रदेश में भी काम करना शुरू कर दिया है.