विज्ञापन

कलेक्टर के खिलाफ MP हाई कोर्ट का एक्शन, लगाया 50000 का जुर्माना, जानें पूरा मामला

MP News: पिछले साल बुरहानपुर में आदिवासियों ने जंगल कटाई के खिलाफ आंदोलन करते हुए कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया था. इसके बाद कलेक्टर ने आदिवासियों पर मामला दर्ज कराया और आंदोलन में शामिल जागृत आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं पर जिला बदर की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

कलेक्टर के खिलाफ MP हाई कोर्ट का एक्शन, लगाया 50000 का जुर्माना, जानें पूरा मामला

MP Hight Court: मध्य प्रदेश के हाइकोर्ट ने बुरहानपुर कलेक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने कलेक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा हाइकोर्ट ने राज्यशासन को अनुमति दी है कि कलेक्टर से व्यक्तिगत यह राशि वसूल कर सकती है.

हाई कोर्ट ने क्यों कलेक्टर पर लगाया जुर्माना

यह मामला वनों की अवैध कटाई से जुड़ा हुआ है. जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता अंतराम आवासे ने वनों की अवैध कटाई के खिलाफ जिला प्रशासन और वन विभाग को शिकायत दी थी. इस शिकायत का निराकरण करने के बजाय अंतराम पर ही FIR दर्ज की गई. इसके अलावा अंतराम के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई.

दरअसल, पुलिस और वन विभाग ने अंतराम के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए, जिसके बाद कलेक्टर ने अपराधों को देखते हुए जिला बदर का आदेश दिया था.

जानें पूरा मामला

बता दें कि पिछले साल बुरहानपुर में आदिवासियों ने जंगल कटाई के खिलाफ आंदोलन करते हुए कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया था. इसके बाद कलेक्टर ने आदिवासियों पर मामला दर्ज कराया और आंदोलन में शामिल जागृत आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं पर जिला बदर की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

कलेक्टर के खिलाफ अंतराम ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

वहीं कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के खिलाफ अंतराम ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने अंतराम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कलेक्टर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़े: Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, यहां जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़े: Gariaband Encounter: सुरक्षाबलों के ‘चक्रव्यूह' में ऐसे फंसे 3 करोड़ के इनामी नक्सली, 12 की हुई पहचान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close