विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2024

MP वाकई गजब है ! 6592 फॉरेस्ट गार्ड को 5200 पे बैंड के बजाय 5680 पर कर दिया पेमेंट

Salary Irregularities in MP Forest Department: मध्य प्रदेश के वन विभाग में वेतन निर्धारण में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. इसका खुलासा होने के बाद सरकार ने 6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ रुपये वसूलने के आदेश जारी किए हैं.

MP वाकई गजब है ! 6592 फॉरेस्ट गार्ड को 5200 पे बैंड के बजाय 5680 पर कर दिया पेमेंट

Salary Irregularities in Madhya Pradesh Forest Department: मध्य प्रदेश से एक बार फिर अजब-गजब कारनामे सामने आए हैं. यहां वन विभाग ने 6592 फॉरेस्ट गार्डों को गलती से 165 करोड़ से अधिक का सैलरी भुगतान कर दिया है. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब सरकार ने ब्याज समेत इसे वसूलने के लिए आदेश जारी किए हैं. 

2006 से काम कर रहे वनरक्षकों से पांच लाख रुपये और 2013 से काम कर रहे वनरक्षकों से 1.5 लाख रुपये  की वसूली की जाएगी. इस पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज भी लौटना होगा.

दरअसल, कोषालय की गलती के चलते 6592 फॉरेस्ट गार्ड्स को 165 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन दे दिया गया. यह पूरा मामला सितंबर, 2014 से पहले हुई फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती से जुड़ा हुआ है. पे बैंड की गलत गणना के कारण ये गड़बड़ी हुई है.

5200 पे बैंड के बजाय 5680 के हिसाब से कर दिया गया भुगतान 

भर्ती नियम के मुताबिक, 6592 फॉरेस्ट गार्ड्स को पे बैंड 5200 देना था, लेकिन 5680 पे बैंड के हिसाब से भुगतान कर दिया गया. हालांकि जब वित्त विभाग की ओर से इसका परीक्षण किया गया तो पता चला कि वन रक्षक भर्ती नियम का उल्लंघन किया गया है. वित्त विभाग के मुताबिक, वन विभाग ने वेतन की गलत गणना की और कोषालय अधिकारी भी उन्हें बढ़ा हुआ वेतन जारी करता रहा.

अब सरकार वनरक्षकों से वापस लेगी वेतन 

अब वित्त विभाग के निर्देश के बाद वन विभाग ने वेतन बैंड में सुधार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जो वेतन दिए गए हैं उसकी वसूली की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़े: मिड-डे मील की आलू सब्जी में 'आलू' ढूंढते रह गए मंत्रीजी... दाल देख हो गए हैरान, वीडियो वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close