विज्ञापन

MP सरकार ने नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की, अमित सेठ को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की है. वहीं उप महाधिवक्ता अमित सेठ को अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में प्रमोट किया है.

MP सरकार ने नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की, अमित सेठ को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
फाइल फोटो

New Advocate Generals in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने प्रदेश में कानून अधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं, जिसको लेकर विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Law and Legislative Affairs Department) ने महाधिवक्ता कार्यालय की नई सूची जारी की है. इसके तहत जबलपुर (Jabalpur) में पदस्थ उप महाधिवक्ता अमित सेठ को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है. जबकि उप महाधिवक्ता के रूप में अभिजीत अवस्थी की नई नियुक्ति की गई है. महाधिवक्ता प्रशांत सिंह (Advocate General Prashant Singh) के नेतृत्व वाली एजी ऑफिस की टीम में नए अतिरिक्त महाधिवक्ता अमित सेठ के अलावा पहले से पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, भारत सिंह, जान्हवी पंडित, सोनल गुप्ता, विवेक खेडकर और दीपेंद्र सिंह कुशवाहा कार्य करेंगे.

अतिरिक्त महाधिवक्ता सोनल गुप्ता को इंदौर, विवेक खेडकर और दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को ग्वालियर में अटैच किया गया है. जबलपुर में नए उप महाधिवक्ता के अलावा पहले से पदस्थ उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा, ब्रह्मदत्त सिंह, श्रेयराज सक्सेना व स्वप्निल गांगुली कार्य करेंगे. जबलपुर में मुकुंद अग्रवाल सहित 57 शासकीय अधिवक्ता पदस्थ रहेंगे. जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में रंजना अग्निहोत्री सहित पांच अधिवक्ता कार्य करेंगे. 

इंदौर में इनकी हुई नियुक्ति

हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद सोनी और विश्वजीत जोशी, उप महाधिवक्ता के रूप में सुदीप भार्गव और कुशल गोयल कार्य करेंगे. यहां शासकीय अधिवक्ता बतौर विभव भागवत सहित 29 वकीलों को कार्य सौंपा गया है. जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में संतोष सिंह ठाकुर सहित छह वकीलों को जिम्मा सौंपा गया है. 

ग्वालियर में इनकी हुई नियुक्ति 

हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता पूरन कुमार कुलश्रेष्ठ, अंकुर मोदी और रोहित मिश्रा, उप महाधिवक्ता के रूप में श्वेता यादव और यश सोनी को जिम्मेदारी दी गई है. यहां शासकीय अधिवक्ता के रूप में नवल किशोर गुप्ता सहित 28 वकील नियुक्त किए गए हैं. जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में प्रभात पटेरिया सहित चार वकीलों को जिम्मेदारी दी गई है. 

दिल्ली में इन्हें किया अटैच

मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय की टीम के सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार, जयदीप राय, नचिकेता जोशी और अमित शर्मा दिल्ली में अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर अटैच किए गए हैं. दिल्ली में उप महाधिवक्ता के रूप में अटैच किए जाने वालों में भूपेंद्र प्रताप सिंह, वीवीवीएमबीएनएस पट्टाभिराम, वीर विक्रांत सिंह और हरमीत सिंह रूपराह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - ड्यूटी टाइम में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले सरकारी डॉक्टरों की अब खैर नहीं, डिप्टी CM बोले-होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें - केदारनाथ में फंसे MP के यात्री ! 61 में से 51 को एयरलिफ्ट कर किया रेस्क्यू - CM यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close