विज्ञापन

Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में मिला 10वां स्थान

Success Story: जैसे ही सफलता की खबर फैली, अर्जुंदा नगर और आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई. देशभर में 10वां स्थान हासिल करने की खबर सुनते ही देशमुख परिवार के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में मिला 10वां स्थान
Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में देश में 10वां स्थान

Success Story: मेहनत, लगन और संकल्प से सफलता की कहानी लिखी जाती है — यह साबित किया है बालोद जिले के अर्जुंदा टिकरी निवासी धर्मेश कुमार देशमुख ने. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेश ने UPSC जियोलॉजिस्ट एग्जाम 2025 में देशभर में 10वां स्थान हासिल कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. यह उपलब्धि न केवल धर्मेश देशमुख की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि बालोद जिले और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है, जो यह संदेश देती है कि गांव और किसान परिवार से निकलने वाले युवा भी अपने सपनों को मेहनत और लगन से साकार कर सकते हैं.

ऐसी है कहानी

धर्मेश, जिन्हें घर-परिवार में स्नेह से चिंटू कहा जाता है, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव अर्जुंदा टिकरी के रहने वाले हैं. उनके पिता पन्नालाल देशमुख किसान हैं और घर में करीब ढाई एकड़ कृषि भूमि है. किसान के बेटे ने सीमित संसाधनों के बावजूद यह बड़ी सफलता हासिल कर मिसाल पेश की है.

उन्होंने अपनी प्राथमिक से लेकर हाईसेकेंडरी शिक्षा अर्जुंदा के सरकारी स्कूल में पूरी की, जबकि स्नातक शिक्षा दुर्ग के साइंस कॉलेज से प्राप्त की. वर्तमान में धर्मेश साइंस कॉलेज रायपुर में अतिथि व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं.

धर्मेश ने बताया कि UPSC का यह एग्जाम तीन चरणों में होता है — प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2025 में, मुख्य परीक्षा जून में, और इंटरव्यू सितम्बर में आयोजित हुआ था.

अर्जुंदा में खुशी की लहर

जैसे ही सफलता की खबर फैली, अर्जुंदा नगर और आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई. देशभर में 10वां स्थान हासिल करने की खबर सुनते ही देशमुख परिवार के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और शुभचिंतक लगातार पहुंचकर धर्मेश और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Scholarship Yojana: 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सौगात; CM के हाथों मिली 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

यह भी पढ़ें : Sansad Khel Mahotsav: सांसद खेल महोत्सव विदिशा में कपिल देव, 37 हज़ार से ज़्यादा प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : Dalit Murder Case: पुलिस ने आगजनी-फायरिंग करने वाले दलितों को बनाया आरोपी, 9 लोगों पर FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : Adiwasi Mahapanchayat: अदिवासियों को भड़काने का मामला; शिवराज सिंह ने कहा- जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close