विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

MP Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, इन चार जिलों में बाढ़, आज 35 जिलों में गिरेगा मूसलाधार पानी, IMD का अलर्ट

Madhya Pradesh Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. यहां नदी-नाले और तालाब उफान पर है. पुल और सड़क तालाब जैसे दिखने लगे हैं. ऐसे में आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP Flood: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, इन चार जिलों में बाढ़, आज 35 जिलों में गिरेगा मूसलाधार पानी, IMD का अलर्ट

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शिवपुरी में नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए. हालांकि पेड़ों की डालियों की जान से इनकी जान बच पाई. वहीं अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में 4 फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते दुकानों में रखी सब्जियां बह गईं.

मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश के चार जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं, जिसमें छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना शामिल हैं. 

MP के 35 जिलों में भारी बारिश 

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश की आंशका जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार सहित अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश में बारिश बनी 'आफत'

छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई. इधर, टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते जमदार नदी के पुल पर 3 फिट पानी भर गया, जिसके चलते सटीकमगढ़-ललितपुर हाइबे का सम्पर्क टूट गया है. आधी रात को एक बार फिर तिघरा बांध के पांच गेट खोलें गए. छतरपुर में बन्ने नदी के पानी के तेज बहाव में 26 वर्षीय युवक बह गया. रेहटी झोलियापुर में सोलवी नदी के तेज बहाव में पूरा परिवार बह गया, तो वहीं कोलार डेम में नहाने उतरे कॉलेज के दो  छात्र डूब गए. 

ये भी पढ़े: बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'

ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close