MP Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार 04 नवंबर को एक बार फिर ग्वालियर (Gwalior) के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान शाह ग्वालियर के हजीरा के इंटक मैदान में चुनावी सभा (Election meeting) को संबोधित करेंगे. बता दें कि बीते तीन महीने में शाह का ये चौथा ग्वालियर दौरा है. वहीं गृहमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी (BJP) पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शाह के इस सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद इस बार ग्वालियर चम्बल की कमान पीएम मोदी (PM Modi) और शाह ने खुद अपने हाथों में ले रखी है.
BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 4 नवंबर को अंचल में चार जनसभाओं और रोड शो को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री करैरा और पिछोर के बाद रात 7:30 बजे ग्वालियर के इंटक मैदान पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा का संबोधित करेंगे. वहीं शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे.
अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटी बीजेपी
बीजेपी के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री आज 4 नवंबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. वो ग्वालियर के साथ ही शिवपुरी और आसपास के जिलों में भी जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे. ग्वालियर के हजीरा स्थित मैदान में उनकी आमसभा होगी. इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है और इस आम सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना हैं.
ये भी पढ़े: चबंल पर निगाह: तीन माह में चौथी बार ग्वालियर आएंगे अमित शाह, पीएम मोदी को फिर बुलाने की तैयारी
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है. शाह की यात्रा को लेकर देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की गई. वहीं इस पूरे रूट पर 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट, सभा स्थल और होटल उषा किरण को नो फ्लाई झोंन घोषित करने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: जीत के लिए ग्वालियर में अमित शाह ने दिए चार मंत्र, कहा- 'रूठों पर मत करो ऊर्जा बर्बाद'