विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 04, 2023

MP Elections: अमित शाह आज फिर आएंगे ग्वालियर, इंटक मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: BJP के चाणक्य कहे जाने गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर ग्वालियर दौरे पर हैं. शाह 4 नवंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीते तीन महीने में शाह का ये चौथा ग्वालियर दौरा है.

Read Time: 3 min
MP Elections: अमित शाह आज फिर आएंगे ग्वालियर, इंटक मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा

MP Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार 04 नवंबर को एक बार फिर ग्वालियर (Gwalior) के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान शाह ग्वालियर के हजीरा के इंटक मैदान में चुनावी सभा (Election meeting) को संबोधित करेंगे. बता दें कि बीते तीन महीने में शाह का ये चौथा ग्वालियर दौरा है. वहीं गृहमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी (BJP) पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शाह के इस सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद इस बार ग्वालियर चम्बल की कमान पीएम मोदी (PM Modi) और शाह ने खुद अपने हाथों में ले रखी है.  

BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 4 नवंबर को अंचल में चार जनसभाओं और रोड शो को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री करैरा और पिछोर के बाद रात 7:30 बजे ग्वालियर के इंटक मैदान पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा का संबोधित करेंगे. वहीं शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे. 

अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटी बीजेपी

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री आज 4 नवंबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. वो ग्वालियर के साथ ही शिवपुरी और आसपास के जिलों में भी जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे. ग्वालियर के हजीरा स्थित मैदान में उनकी आमसभा होगी. इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है और इस आम सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना हैं.  

ये भी पढ़े: चबंल पर निगाह: तीन माह में चौथी बार ग्वालियर आएंगे अमित शाह, पीएम मोदी को फिर बुलाने की तैयारी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है. शाह की यात्रा को लेकर देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की गई. वहीं इस पूरे रूट पर 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट, सभा स्थल और होटल उषा किरण को नो फ्लाई झोंन घोषित करने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़े: जीत के लिए ग्वालियर में अमित शाह ने दिए चार मंत्र, कहा- 'रूठों पर मत करो ऊर्जा बर्बाद'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close