Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में शुक्रवार 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए इंदौर प्रशासन ने नवाचार करते हुए "स्मार्ट'' मतदान केंद्र (Smart polling Booth) बनाया है. इस केंद्र में मतदाता कतार में लगे बिना वोट डाल सकेंगे और मतदान के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खिंचवा सकेंगे. प्रशासन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो (Assembly Constituency No. 2) में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बनाया गया है.
ऑनलाइन टोकन लेकर दे सकते हैं वोट
सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की सहायक नियोजक रूपल चोपड़ा ने "पीटीआई-भाषा'' को बताया, "स्मार्ट मतदान केंद्र को कतार से मुक्त रखने के लिए हमने ऑनलाइन टोकन व्यवस्था पेश की है. इसके तहत मतदान के लिए पहुंचने वाले लोगों को टोकन नंबर भी दिया जाएगा और अपनी बारी आने तक वे मतदान केंद्र में आराम से बैठ सकेंगे.'' उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में "डिजिटल सेल्फी पॉइंट'' भी बनाया गया है जहां एआई से लैस कैमरा लगाया गया है.
स्याही लगी उंगली दिखाने से खिंच जाएगी सेल्फी
चोपड़ा ने बताया, "मतदान के बाद कोई भी व्यक्ति इस जगह खड़ा होकर कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाएगा, तो फौरन उसकी सेल्फी खिंच जाएगी. इसके बाद सेल्फी पॉइंट पर लगे स्क्रीन पर बार कोड आएगा जिसे स्कैन करते ही यह सेल्फी मतदाता के मोबाइल फोन में पहुंच जाएगी." इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस बार इंदौर के शहरी क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें - MP केCEO अनुपम राजन ने कहा-दो लाख जवान करेंगे सुरक्षा, 70% बूथों से लाइव प्रसारण
ये भी पढ़ें - MP Election : डूब प्रभावित गांव कठौतिया के लिए मोटर बोट से रवाना हुई वोटिंग टीम, यहां कितने वोटर हैं जानिए?