Madhya Pradesh Assembly News: ग्वालियर (Gwalior) से भाजपा की नेत्री और पूर्व मंत्री ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इनका विरोध पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समर्थक कर रहे थे लेकिन समय के साथ-साथ उनके खिलाफ विरोध कम होता चला गया और भाजपा नेत्री ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
दरअसल, इस वक्त देश में जिसका टिकट कट जाता है उसके समर्थक टिकट पाने वाले प्रत्याशी का विरोध करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ ग्वालियर से पूर्व मंत्री माया सिंह के टिकट कटने के बाद हुआ था. हालांकि, इसके बाद भी पार्टी अपने फैसले पर कायम रही. इस बीच उनके नामांकन के समय माया सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
क्षेत्र से मेरा भावनात्मक रिश्ता
नामांकन के बाद उन्होंने चर्चा करते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि इस बार चुनौतियां ज्यादा नहीं है. मैं अपने क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेकर क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बन सकेगा वह काम करने का प्रयास करूंगी. विकास की दृष्टि से जो काम पहले छूट गए थे, उनको पूरा करने का प्रयास इस बार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आज नॉमिनेशन दाखिल करके आई हूं और अब पूरी ताकत के साथ क्षेत्र में उतरूंगी, क्योंकि क्षेत्र के जो भी निवासी हैं, सब मेरे परिवार का हिस्सा है. मैं सबसे भावनात्मक रूप से जुड़ी हूं और मुझे जीत मिलेगी.'
ये भी पढ़ें:' MP में जब परिणाम आएंगे तो सभी के किले ध्वस्त हो जाएंगे', कांग्रेस विधायक का सिंधिया पर निशाना
मुन्नालाल गोयल से नहीं कोई नाराजगी
मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व से टिकट मांग रहे थे. इनके समर्थकों नें ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भी प्रदर्शन किया था. इस पर माया सिंह के कहा कि उनकी मुन्नालाल गोयल से कोई नाराजगी नहीं है, उनसे मुलाकात भी की है और मुलाकात में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. उन्होंने हावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलना तय है.