
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान है. पश्चिमी मध्य प्रदेश की आदिवासी सीट झाबुआ (Jhabua) पर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) से पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस इस मामले में भाजपा से पीछे रह गई थी, लेकिन कांग्रेस ने अब अपना चुनावी अभियान काफी तेज कर दिया है.
झाबुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिग्गज आदिवासी नेता और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के बेटे.डॉ विक्रांत भूरिया को मैदान में उतारा है. डॉ. विक्रांत भूरिया युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है. अब वो अपने पिता की सीट से भाग्य आजमा रहे हैं. हांलाकि, वो 2018 के चुनाव में अपनी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार के चलते वह चुनाव हार चुके हैं. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उन्हींं पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: रायपुर में 20 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
एनडीटीवी से खास बातचीत में डॉ. विक्रांत भूरिया ने भाजपा को युवा विरोधी बताया. उन्होंने अपने वचन पत्र के दौरान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच हुई तकरार को राजनीति की खुबसूरती बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को इसके नतीजों की घोषणा हो जाएगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपन-अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के ऊपर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं