Congress list of Candidates 2023 MP: कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने भोपाल की उत्तर विधानसभा से वर्तमान विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया है. वहीं, दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा का टिकट बरकरार रखा है. इसके अलावा हुजूर विधानसभा से नरेश ज्ञानचंदानी और गोविंदपुरा विधानसभा से रविंद्र साहू को मिला टिकट दिया है.
जानिए, किसे कहा से मिला टिकट
कांग्रेस ने दतिया से अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को दिया गया है. इसके अलावा, गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट जो काटा गया था, उनको वापस टिकट दिया गया है. वहीं, मैहर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई को मैहर विधानसभा सीट से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.
सागर में इन्हें दिया टिकट
कांग्रेस ने सागर से निधि सुनील जैन को प्रत्याशी बनाया है. यानी यहां अब जेठ और बहू के बीच में टक्कर होगी. आपको बता दें कि सुनील जैन सागर विधायक शैलेंद्र जैन के सगे भाई हैं. उनकी पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसके पहले कांग्रेस ने उन्हें सागर से महापौर प्रत्याशी बनाया था. वहीं, रहली से दूसरी बार की जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल को टिकट दिया है. वहीं, खुरई से रक्षा राजपूत को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, बीना से निर्मला सप्रे को प्रत्याशी बनाया गया है.