Gwalior kidnapping: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अपहरण का बहुत ही नाटकीय अंदाज में पर्दाफाश हुआ. मुरार पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में संदेही के मोबाइल फोन की पड़ताल की तो उसके एक साथी के साथ चैटिंग में मिष्ठान भंडार के संचालक को लूटने के षडयंत्र का भी खुलासा हुआ. वहीं पुलिस ने संदेही को पकड़कर किशोरी को बरामद कर लिया है.
दरअसल, एक बच्ची के अपहरण के संदेह में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर जब उसकी वाट्सऐप चैक की तो पुलिस हिल गई.
वाट्सऐप में क्या था?
वाट्सऐप मैसेज में लिखा था- शाम को छह बजे मेरे सेठ की आंख में मिर्ची झोंककर गल्ला और सोने की चेन लूट ले जाना. किसी को शक नहीं होगा, बाद में माल का हिस्सा कर लेंगे. सेठ के नौकर ने ही यह लाइनें लिखकर वाट्सऐप चैट पर बदमाश को भेजीं थीं. वारदात से पहले ही निगरानी लगाए बैठी पुलिस ने आरोपी सहित मिठाई कारोबारी के नौकर को भी हिरासत में ले लिया है. क्योंकि अपहरण के मामले में पहले से उसकी तलाश थी.
नाबालिग का हुआ था अपहरण
दरअसल, मुरार क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का सोमवार रात को अपहरण करने वाला आरोपी मंगलवार शाम करीब छह बजे मिठाई कारोबारी को लूटने पहुंच गया. उसे यह नहीं पता था कि उसका मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखा है, जैसे ही मुरार क्षेत्र में पहुंचा तो थाने की टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पकड़े जाने तक यह कहानी नहीं खुली थी कि वह लूट करने आया था. उसका मोबाइल खोलकर वाट्सऐप चैटिंग देखी तो मिठाई कारोबारी के नौकर से बातचीत मिली, जिसमें लूट की योजना की बात लिखी मिली. मिठाई कारोबारी के नौकर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
क्या बोली पुलिस?
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया. उसने बताया कि वह किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब संदेही का मोबाइल खोला तो नई कहानी खुल गई. मोबाइल में दीपक सेन नाम के युवक से उसकी चैटिंग थी. जिसमें दीपक ने लिखा था कि उसके सेठ को लूट लिया जाए तो मोटी रकम मिल सकती है. पुलिस फिलहाल पकड़े गया आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: रास्ते में नक्सलियों ने बिछा रखी थी मौत ! जवानों ने ऐसे फेर दिया पानी