विज्ञापन

नहीं थम रहा कफ सिरप का अवैध कारोबार; सीधी पुलिस ने 1300 शीशी की जब्त, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में MP Cough Syrup Case में सीधी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. प्रयागराज-मऊगंज मार्ग से Sidhi में तस्करों के वाहन से 1300 शीशी Onrex Cough Syrup जब्त की गई. NDPS Act के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

नहीं थम रहा कफ सिरप का अवैध कारोबार; सीधी पुलिस ने 1300 शीशी की जब्त, तीन गिरफ्तार

MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से 20 से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है. इस मामले के बाद केंद्र-राज्य सरकार और ड्रग विभाग ने कई कड़े फैसले लिए. इन सब के बावजूद नशीली कफ सिरप का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर प्रयागराज से मऊगंज के रास्ते सीधी तक इसकी तस्करी कर रहे हैं. सीधी पुलिस ने इसे लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1300 शीशी Onrex Cough Syrup जब्त की है. तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. 

स्कॉर्पियो में छिपाकर कर रहे थे सप्लाई

सेमरिया पुलिस ने शनिवार रात जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 1300 शीशियां नशीली कफ सिरप की बरामद हुईं. पुलिस के मुताबिक, इसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 37 हजार रुपये बताई गई है.

एक मौके पर गिरफ्तार, दो को रीवा से दबोचा 

थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि मौके से सूरज तिवारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले थे. सीधी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की भरपूर कोशिश की. ये कोशिश कामयाब भी रही. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रीवा में दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज 

पुलिस ने इस पूरे मामले में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन बड़े लोग जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close