MP NEWS: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को ताक पर रखते हुए सरकारी शिक्षक खुलेआम बेखौफ ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. दरअसल, विजयपुर के CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल की निजी कोचिंग पर पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ता को निजी कोचिंग चलाते मिले. ऐसा करते हुए CM राइस स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो भी वायराल हुआ. प्रिंसिपल की कोचिंग में पढ़ने बाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि सर (शिक्षक) एक विषय को पढ़ाने के 6 हजार रुपए फीस लेते हैं.
प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों के निजी कोचिंग सेंटर चलाने पर वेन लगा दिया है. वहीं सरकार शिक्षकों को मोटी तन्ख्वाह भी दे रही है ताकि सरकारी स्कूलों मे पढ़ाने बाले शिक्षक स्कूलों में बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करें. लेकिन श्योपुर जिले के मास्टर साहब स्कूली शिक्षा विभाग के आदेश को ताक पर रखते हुए बेखौफ खुले आम निजी कोचिंग चलाते हुए बच्चो से मोटी फीस वसूलने का धंधा जोरो से कर रहे हैं.
नियमों को दिखा रहे हैं ठेंगा...
श्योपुर के विजयपुर CM राइस स्कूल के प्रिंसिपल केसी यादव विजयपुर मे निजी कोचिंग सेंटर चलाते हुए सरकारी नियमो को ठेंगा दिखाते हुए नजर आए. विजयपुर के CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल केसी यादव को RSS के कार्यकर्त्ता ने निजी कोचिंग पर स्कूली बच्चों से मोटी फीस लेकर पढ़ाते हुए पकड़ा. इसमें प्रिंसिपल से पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के बच्चे भी ख़ुद बता रहे हैं कि सर उन्हें एक विषय पढ़ाने के लिए 6 हजार रुपए बतौर फीस के लिए हुए हैं.
आरोपी ने दी सफाई, होगी कार्रवाई?
प्रिंसिपल के सी यादव ने अपनी सफाई में बच्चों के डाउट्स को क्लियर कराने की बात करते रहे. तो वहीं CM राइस स्कूल के प्रिंसिपल का निजी कोचिंग पढ़ाते हुए पकडे जाने का वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पंहुचा. वायराल वीडियो के बाद DEO एमएल गर्ग ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहते हुए ख़ुद माना है कि शिक्षा विभाग के सख्त आदेश है कि कोई भी सरकारी शिक्षक किसी प्रकार से कोई भी ट्यूशन और निजी कोचिंग नहीं चलाएंगे.
यह भी पढ़ें- 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग