
Madhya Pradesh-Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश के अधिकांश राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर बीते चार दिनों से जारी है. रविवार को भी मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. इंदौर में रिकॉर्ड पौने 3 इंच बारिश हुई और खेतों से सड़कों तक बर्फ की चादर बिछ गई. भोपाल, उज्जैन, देवास और खंडवा में भी तेज बारिश हुई है. इधर, आंधी-ओले के बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में आंधी, ओले और बारिश का येलो अलर्ट
सोमवार, 5 मई को मौसम विभाग ने बस्तर को छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने प्रदेश में तेज आंधी, ओले के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.
इंदौर : ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश ! खेतों में बिछ गई बर्फ की चादर, कई इलाकों में बिजली गुल#Indore | #HeavyRain | #Hailstorm pic.twitter.com/jDBqlhLbjQ
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 5, 2025
मध्य प्रदेश में ओले के साथ बारिश, इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
इधर, मध्य प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले का सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, मुरैना और श्योपुर में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा की चल सकती है.
MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, बुरहानपुर, खरगोन,गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, कटनी,निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, सीधी,सिंगरौली, में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश के आसार हैं.