
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. इसके साथ ही आंधी चलने की संभावना है. रविवार, 27 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 9 जिलों में IMD ने लू का अलर्ट जारी किया है.
MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में ओले के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ग्वालियर, नर्मदापुरम, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, बैतुल, सतना, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, मंडला, कटनी, जबलपुर और डिंडौरी में बारिश होने का आसार है. साथ ही इन जिलों में तेज आंधी चलने की संभावना है.
MP के 9 जिलों में लू का अलर्ट
हालांकि नीमच, अशोकनगर, मंदसौर, शिवपुरी, गुना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में आने वाले चार दिनों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश!
मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने अपना रुख बदल दिया है. आज बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रविवार, 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.