
Madhya Pradesh News: ग्वालियर (Gwalior) में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन (Gwalior Police and District Administration) ने अपराधियों के ऊपर नकेल कसना शरू कर दिया है. कलेक्टर एवं जिला अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने एसपी की सलाह पर 19 आदतन अपराधियों को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही चार आदतन अपराधियों को अनूठे ढंग से सजा देते हुए 20 – 20 पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर की गई. जिला बदर किए गए अपराधियों को जिले से बाहर जाने के बाद हर महीने अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को देनी होगी. इसी तरह सदाचार बरतने के लिए पौधे रोपने व उनकी रखवाली के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी.
ये भी पढ़े:MP Election 2023 : चुनावी मौसम में MP में कुर्सियों का टोटा, कुर्ते-पाजामे के लिए नेताजी को वक्त नहीं दे पा रहे दर्जी!
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है, इनका प्रयास है कि इन चुनाव को शांति और निष्पक्ष तरीके से कराया जाए. यहां के कलेक्टर को कुछ पुराने आदतन अपराधियों के बारे में ठीक चाल -चलन की सूचना मिली, तो उन्होंने ये अनोखी सजा दी. आदतन अपराधी राकेश व मानसिंह को 20 – 20 फलदार और छायादार पौधे रोपने और रोपे गए पौधों के रख-रखाव, रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं. आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी.