विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 13, 2023

MP Election News: Squad Team ने दो कारों से 6 लाख से ज्यादा की नकदी की जब्त, हो सकता था चुनाव में गलत इस्तेमाल

MP Election News: जांच टीम ने एक कार से तीन लाख रुपए जब्त किए. वहीं, दूसरी कार से तीन लाख रुपए जब्त किए. दरअसल, आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. इस संबंध में सिलवानी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति पचास हजार रुपए से ज्यादा नहीं ले जा सकता. यदि कोई अधिक राशि ले जाता है, तो उसे ठोस दस्तावेज दिखाना होगा.

Read Time: 3 min
MP Election News: Squad Team ने दो कारों से 6 लाख से ज्यादा की नकदी की जब्त, हो सकता था चुनाव में गलत इस्तेमाल
प्रशासन दिखा रहा है सख्ती

Madhya Pradesh Assembly Election Update : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीख आने के बाद आचार संहिता (Election Code of Conduct) लग गई और क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार रात में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने चेकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी से तीन लाख छब्बीस हजार की राशि जब्त की. वहीें, दूसरा मामला बम्होरी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां कार से तीन लाख रुपए जब्त किए गए हैं, 

नहीं दिखा पाए रुपयों के दस्तावेज

फ्लाइंग स्क्वाड 2 में नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी और उपनिरीक्षक केशव शर्मा शामिल थे. सुल्तानगंज के करीब सागर से सिलवानी जा रही एक टवेरा कार की चेकिंग करने पर कार में तीन लाख छब्बीस हजार रुपए की राशि मिलने पर कार के मालिक मनीष जैन से पूछताछ की गई, लेकिन वो इस राशि के बारे में कोई विधिवत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद इस राशि को जब्ती की कार्रवाई की गई. वहीं, दूसरी घटना बम्होरी थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां भी एक कार से तीन लाख रुपए जब्त किए गए.

ये भी पढ़ें:Israel Gaza War: इजराइल से सुरक्षित वतन लौटे सारेगामा फेम सिंगर शरद शर्मा, ये बताई आपबीती

50 हजार से कम राशि ले जाने की है इजाजत

गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावी आचार संहिता भी लागू हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस- प्रशासन ज्यादा सख्त नजर आ रहा है. इस संबंध में सिलवानी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति पचास हजार रुपए से ज्यादा नहीं ले जा सकता. यदि कोई अधिक राशि ले जाता है, तो उसे ठोस दस्तावेज दिखाना होगा. उन्होंने  कहा कि  दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है. यदि विधिवत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में गारंटी-वायदों की होड़ ! पर हालत 'घर में नहीं हैं दाने,अम्मा चली भुनाने' वाली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close