
MP Politics: वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और कमलनाथ (Kamal Nath) के BJP में शामिल होने की खबरों के बीच करीबी सज्जन सिंह (Sajjan Singh Verma) ने बड़ा इशारा किया है. सज्जन वर्मा के इस इशारे के बाद कमलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें को और हवा मिल रही है. दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा ने भगवान राम की एक फोटो पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'तेरे राम, मेरे राम. तुझ में भी राम, मुझ में भी राम. जय श्री राम!!'
जय श्री राम!! pic.twitter.com/qPeBURVnpx
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) February 18, 2024
हालांकि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी का निशान हटा दिया था और कहा था, 'कमलनाथ के कदम जहां, वहां सज्जन सिंह वर्मा.'