विज्ञापन
Story ProgressBack

Monsoon 2024: मध्य प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून, कितनी फीसदी बारिश की संभावना? यहां जानें

Monsoon in MP: मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से दो दिन पहले यानी 15 जून तक पहुंचने की संभावना है. सबसे पहले मानसून दक्षिणी हिस्से- छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी-बालाघाट से पहुंचेगा और फिर आगे बढ़ेगा.

Read Time: 3 mins
Monsoon 2024: मध्य प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून, कितनी फीसदी बारिश की संभावना? यहां जानें

Monsoon in Madhya Pradesh: लू की मार झेल रहे भारत (Heat Wave in India) के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मानसून (Monsoon) ने केरल में दस्तक दे दी है. अब आने वाले कुछ दिनों में मानसून मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा. मानसून की दस्तक के साथ ही कई राज्यों में जोरदार बारिश होगी, तो कई जगह छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी. मानसून के केरल पहुंचने के बाद अपने तय रास्ते से पूर्वोत्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

मानसून 8 जून, 2024 तक दक्षिण भारत (South India) और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में पहुंच जाएगा. इसके बाद पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की तरफ आगे बढ़ेगा.

मध्य प्रदेश में 15 जून को पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून

मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon in Madhya Pradesh) की दस्तक 15 से 20 जून के बीच होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से- छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी-बालाघाट से मानसून प्रदेश में पहुंचेगा और फिर अन्य हिस्सों में पहुंच जाएगा. अगर मध्य प्रदेश की बड़े शहरों की बात करे तो 20 जून तक प्रदेश की राजधानी भोपाल, 22 जून तक आर्थिक राजधानी इंदौर और 24 जून तक महाकाल की नगरी उज्जैन में मानसून पहुंच जाएगा. वहीं ग्वालियर-चंबल में सबसे आखिरी में मानसून की दस्तक होगी. बता दें कि पिछले साल यानी साल 2023 में प्रदेश में मानसून 25 जून तक दस्तक दिया था.

सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद

इस सीजन में मध्य प्रदेश में मानसून जमकर बरसेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, जून से सितंबर यानी चार महीने तक एमपी में 104 से 106 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है. ये सामान्य से 4 से 6 फीसदी अधिक है. राज्य की औसत बारिश 949 मिमी है. वहीं साल 2023 में प्रदेश में 100 फीसदी बारिश हुई थी. इस बार भी इससे ज्यादा आंकड़ा रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े: MPCG Weather Today: नौतपा खत्म, पर नहीं खत्म हुई गर्मी की तपिश, आज भी धूल भरी आंधी और लू का कहर रहेगा जारी

IMD का पूर्वानुमान, MP के इन जिलों में इतनी होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के 4 संभाग- रीवा, जबलपुर, सागर और शहडोल में सामान्य से कम 98 से 99 फीसदी बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश के 6 संभाग- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल में 101 से 102 फीसदी या इससे अधिक बारिश होने का अनुमान है.

MP के किन हिस्सों में कब होगी मानसून की एंट्री

1. 15 से 20 जून तक मध्य प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी, डिंडोरी, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर से मानसून की एंट्री होने की पूरी संभावना है. 

2. बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा में भी 15 से 20 जून तक मानसून की आने की उम्मीद है.

3. 18 से 20 जून के बीच भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम में मानसून का आगमन हो सकता है.

4. 20 से 22 जून तक इंदौर, सीहोर, विदिशा, शहडोल, सागर, देवास में मानसून की एंट्री होने की संभावना है. 

5. 22 से 24 जून तक रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना में   

   मानसून का आगमन होगा.

6. 26 जून तक राज्य के 70 फीसदी से अधिक हिस्सों में मानसून एक्टिव हो जाएगा और इसके बाद प्रदेश का उत्तरी हिस्सा 

     ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून की एंट्री की संभावना है. 

ये भी पढ़े: Counting Day: इस दिन होगी वोटों की गिनती, MP-छत्तीसगढ़ में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Suicide Horror: बंद पड़े मकान में फंदे से लटके मिले 5 शव, मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल
Monsoon 2024: मध्य प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून, कितनी फीसदी बारिश की संभावना? यहां जानें
MP Crime village sarpanch discovered about girl kidnaping helped her in filmy style
Next Article
MP Crime: एक महीने पहले अगवा हुई थी आदिवासी लड़की, गांव की सरपंच ने ऐसे खोज निकाला
Close
;