
Mohan Yadav big gift to Maihar: रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मैहरवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने लगभग 71 करोड़ रुपये की लागत के 52 विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने मैहर में 43 करोड़ 16 लाख रुपये के 38 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड़ 83 लाख रुपये के 14 कार्यों का लोकार्पण किया.
मैहर को 71 करोड़ रुपये की सौगात
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 6 अप्रैल को मैहर जिले के प्रवास पर आए. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने यहां लगभग 71 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी.
सीएम दोपहर 12:00 बजे हेलीपैड से मैहर पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नवरात्रि पर्व पर मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की. इसके बाद बंधा बैरियर में आयोजित आमसभा को संबोधित किए. इस दौरान सीएम कुल 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किए. स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर 3:20 बजे रीवा के लिए रवाना हुए.
इतने करोड़ के कार्यों का सीएम ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण
43 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 38 निर्माण कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन किया.
27 करोड़ 83 लाख रुपये के 14 कार्यों का लोकार्पण किया.
मां शारदा लोक का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहुप्रतीक्षित 'मां शारदा लोक' का भी भूमिपूजन किया. यह परियोजना मैहर के धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़े: Retired out vs Retired hurt: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट क्यों चर्चाओं में? जानिए दोनों में अंतर