
Retired out vs Retired hurt Difference: इस समय क्रिकेट की दुनिया में रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट चर्चाओं में है. दरअसल, हाल ही में दो मुकाबले में रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट की घटनाएं देखने को मिली है. IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करार दे दिया गया, जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में इमाम-उल-हक रिटायर्ड हर्ट हुए.
अब ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट क्या है और इन दोनों में अंतर क्या है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्या होता है रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट.
रिटायर्ड आउट क्या होता है? (What is Retired Out)
बता दें कि अगर कोई बल्लेबाज अंपायर के बिना आउट दिए ड्रेसिंग रूम में चला जाता है या कप्तान की मर्जी से उसे बुला लिया जाता है तो बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट (Retired Out) करार दे दिया जाता है. रिटायर्ड आउट होने पर बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं आ सकेगा. हालांकि वो विपक्षी कप्तान की अनुमति से मैदान में आ सकता है.
क्यों चर्चाओं में रिटायर्ड आउट?
दरअसल, IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था. अंतिम ओवरों में मुंबई को ज्यादा रनों की जरूरत थी, लेकिन तिलक वर्मा धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. यानी कि तिलक वर्मा 23 गेंदों में 25 रन बनाए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया और उन्हें रिटायर्ड आउट करार दे दिया.
क्या होता है रिटायर्ड हर्ट ? (What is Retired hurt)
बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में रिटायर्ड हर्ट (Retired hurt) तब करार दिया जाता है, जब कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है या वो खेलने में असमर्थ होता है. ऐसी स्थिति में बल्लेबाज ठीक होने पर फिर से बल्लेबाजी करने आ सकता है, जबकि गंभीर स्थिति में बल्लेबाज की जगह सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज की गुजारिश भी अंपायर से की जा सकती है.
क्यों चर्चाओं में आया रिटायर्ड हर्ट?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में इमाम-उल-हक बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट (Retired hurt) करार दिया गया. दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान जब इमाम-उल-हक रन ले रहे थे, इस दौरान रन आउट के लिए न्यूजीलैंड के फील्डर ने थ्रो किया, लेकिन गेंद इमाम के हेलमेट में जा घुसी और उनके जबड़े में लग गई.उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एक बगी एंबुलेस से मैदान से बाहर ले जाया गया. वहीं गंभीर होने के कारण टीम ने उन्हें रिटायर्ड हर्ट कर दिया.
रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में बड़ा अंतर? (Retired out vs Retired hurt)
रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में एक बड़ा अंतर है. रिटायर्ड आउट टीम या खिलाड़ी की मर्जी से बिना कोई उचित कारण से लिया जाता है, जबकि रिटायर्ड हर्ट तब होता है जब खिलाड़ी किसी चोट या उचित कारण से बल्लेबाजी नहीं कर पाता है. बता दें कि रिटायर्ड हर्ट में बल्लेबाज स्वस्थ होने पर और किसी विकेट के गिरने पर बल्लेबाजी करने आ सकता है, लेकिन रिटायर्ड आउट में वो ऐसा नहीं कर सकता. यहां विपक्षी टीम के कप्तान को फैसला लेना होता है कि वो बल्लेबाजी कर सकता है या नहीं.